Harsingar Face Pack: हरसिंगार के फूल करेंगे स्किन को रिफ्रेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Harsingar Face Pack: खास बात यह है कि इन फूलों का इस्तेमाल स्किन केयर में भी किया जा सकता है. ये एक्ने, पिंपल्स और पिगमेंटेशन को कम करने के साथ-साथ चेहरे की रंगत निखारने में भी मददगार साबित होते हैं.
Harsingar Face Pack: हरसिंगार यानी पारिजात के फूल अपने मनमोहक रंग और खुशबू से घर-आंगन को महका देते हैं. यह सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर भी होते हैं. खास बात यह है कि इन फूलों का इस्तेमाल स्किन केयर में भी किया जा सकता है. ये एक्ने, पिंपल्स और पिगमेंटेशन को कम करने के साथ-साथ चेहरे की रंगत निखारने में भी मददगार साबित होते हैं.
हरसिंगार के फूलों के फायदे
इन फूलों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की गहराई से सफाई कर उसे ग्लोइंग बनाते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं.
हरसिंगार का फेस पैक बनाने की विधि
- सुबह गिरे हुए ताज़े 8–10 हरसिंगार के फूल इकट्ठा करें.
- इन्हें धोकर सुखा लें और मिक्सी में पीस लें.
- इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और ½ चम्मच शहद डालें.
- चाहें तो कुछ बूंदें गुलाबजल भी मिला सकते हैं.
- सभी सामग्री को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.
लगाने का तरीका
- चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें.
- तैयार पैक को उंगलियों से चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं.
- इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें.
- फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए सादे पानी से धो लें.
इस तरह से तैयार हरसिंगार का फेस पैक आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देगा और एक्ने-पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने में सहायक होगा.
यह भी पढ़ें: Navratri Mehndi Designs: इस नवरात्रि ट्राई करें गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन, पाएं ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडिंग लुक
यह भी पढ़ें: Hair Care Routine For Shiny Hair: सुपर शाइनिंग बालों का आसान राज जो बदल दे आपकी स्ट्रैंड्स
