Gift Ideas For Babies: न्यू बॉर्न बेबीज को सिर्फ कपड़े नहीं ये चीजें करें गिफ्ट, देखने वालों की नहीं हटेगी नजर

Gift Ideas For Babies: न्यू बॉर्न बेबीज को तोहफा देने के लिए अक्सर लोग कपड़ें का ही चयन करते हैं. लेकिन मेरे पास नवजात को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट आइडिया है. इस आइडिया को ट्राई करके आप न्यू बॉर्न बेबिज को सबसे लग गिफ्ट दे सकते हैं, जो आगे उनके काम भी आएगी. 

By Rani Thakur | December 17, 2025 8:58 AM

Gift Ideas For Babies: नवजात बच्चे से मिलने जाते वक्त उसे क्या गिफ्ट दिया जाए इसको लेकर भी सोच विचार शुरू हो जाता है. अंत में बहुत कम ऑप्शन मौजूद होने की वजह से ज्यादातर लोग बेबी को कपड़े देना पसंद करते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर बार कपड़ा ही दिया जाए बल्कि आप उन्हें कुछ और चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं जो आगे काम में भी आए. अगर आप बेबी को कुछ अलग गिफ्ट करते हैं तो लोगों की नजर उस तोहफे से नहीं हटेगी. यहां हम आपको कुछ डिफरेंट गिफ्ट आइडियाज दे रहे हैं. इस आइडिया को ट्राई करके आप बेबी के लिए बेस्ट गिफ्ट सेलेक्ट कर सकते हैं. चलिए अब बताते हैं बेबी के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज के बारे में.

ज्वेलरी

अगर आपको नवजात के लिए किसी महंगे तोहफे की तलाश है तो आप उनके लिए सोने या चांदी की ज्वेलरी सेलेक्ट कर सकते हैं. बच्चे के लिए आप गले की चेन, चांदी की पायल, सोने की बालियां, सिल्वर और गोल्ड के कड़े भी तोहफा के रूप में दे सकते हैं.

वॉकर और टॉयज

वॉकर पर बच्चे चलना सीख जाते हैं. इसलिए आप चाहें तो बेबी को वॉकर गिफ्ट कर सकते हैं. साथ ही नवजात को टेडी और जानवरों के सॉफ्ट टॉयज भी गिफ्ट में दे सकते हैं.

बाथिंग एसेसरीज

न्यू बॉर्न बेबीज को आप बाथिंग टब और बाथिंग किट जैसी एसेसरीज भी गिफ्ट कर सकते हैं. बाथिग टब के साथ बाथिंग किट में मौजूद तेल, साबुन, शैंपू, क्रीम और पाउडर जैसे बेबी प्रोडक्ट नवजात के रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत काम आने वाली चीजें हैं.

इसे भी पढ़ें: Kids Birthday Decoration Ideas: खूबसूरत सजावट से बच्चे का जन्मदिन बनाएं स्पेशल, ट्राई करें ये डेकोरेशन आइडियाज

बेबी को ट्रैवल बैग दें

न्यू बॉर्न के लिए आप एक छोटा ट्रैवल बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें ट्रैवलिंग के दौरान बच्चे की जरूरत की सारी चीजें आ जाएंगी. साथ ही ट्रेवल में पेरेंट्स को बच्चों का सामान रखने में परेशानी नहीं होगी.

पोर्टेबल बेबी बेड और स्लीपिंग बैग

न्यू बॉर्न बेबीज को लेकर कहीं की भी यात्रा करना पेरेंट्स के लिए चैलेजिंग टास्क होता है. ऐसे में अगर आप बेबी को पोर्टेबल बेबी बेड और स्लीपिंग बैग गिफ्ट करते हैं तो पेरेंट्स के लिए यह बहुत हेल्पफुल होगा. इसके अलावा आप चाहें तो जाड़े के मौसम में बच्चे को सुलाने के लिए स्लीपिंग बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Baby First Birthday Gift Ideas: बच्चे के पहले जन्मदिन के मौके पर दें प्यारा सा तोहफा, जानें खास गिफ्ट आइडियाज

इसे भी पढ़ें: Kids Room Decoration Ideas: बच्चे के कमरे को बनाएं सबसे खास, रूम को डेकोरेट के लिए ट्राई करें ये आइडियाज