Baby Girl Name Starting with k: अपनी लाडली को दें K अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक व मीनिंगफूल नाम, यहां देखिए लिस्ट

Baby Girl Name Starting with k: कोई भी माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम का चयन करना चाहते हैं, जो यूनिक और बेहतरीन अर्थ वाले हों. यहां देखिए आपकी लाडली के लिए K अक्षर से शुरू होने वाले नामों की सूची.

By Rani Thakur | November 23, 2025 2:14 PM

Baby Girl Name Starting with k: किसी भी माता-पिता के लिए बच्चे के नाम का चयन करना बहुत ही दुविधापूर्ण होता है. यानी मात्र एक नाम का चयन करने में ही वे परेशान होने लगते हैं. इसकी वजह है कि वे अपने बच्चे के लिए सबसे खूबसूरत, यूनिक और अर्थपूर्ण नाम रखना चाहते हैं. इस तरह के नाम का चयन करन में उन्हे अधिक समय लग जाता है. यहां हम आपकी लाडली के लिए बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिसकी शुरुआत “क” अक्षर से होती है.

नामों की लिस्ट

  • कंकणा- एक ब्रेसलेट, एक आभूषण
  • कंगना- एक कंगन
  • कंग्षा- इच्छा या चाहते हैं
  • कंचन- सोने की
  • कंशिका- भारतीय राजा
  • कईरवि- चांदनी
  • ककी- महिला कौवा
  • कक्शा- सफेद गुलाब
  • कजरी- जैसे बादल
  • कजरी- बादल की तरह
  • कज्जलि- नेत्रबिंदु
  • कदंब- समूह, कदंब का पेड़
  • कदमबाकि- कदंब के फूल
  • कदाली- केले के पेड़
  • कनक- सोने की
  • कनकनीका- एक छोटी सी घंटी
  • कनका- कमल की खुशबू
  • कनाली- सूर्य
  • कनासु- सपना
  • कनिता- आंख की परितारिका
  • कनिना- युवा
  • कनिस्था- छोटी उंगली, सबसे कम उम्र
  • कनी- लड़की
  • कनीसा- सुंदर
  • कनुप्रिया- कृष्ण की प्रेयसी
  • कनुशी- प्रिय
  • कन्दरा- गुफा, खोखले
  • कन्दुती – यौन इच्छा
  • कन्धरा- एक बादल
  • कन्नीका- प्रथम
  • कन्याका- छोटी से छोटी बेटी
  • कन्याना- प्रथम, लड़की
  • कन्यारत्न- एक लड़की का एक मणि
  • कन्याला- लड़की
  • कपिला- बंदर रंग, एक भूरे रंग की गाय
  • कमकला- प्यार की कला
  • कमरी- प्यार
  • कमला- वसंत
  • कमलाय- एक कमल में बंधे
  • कमलिका- एक छोटा सा कमल
  • कमलिनी- एक संयंत्र कमल, सुंदर
  • कमलेसिका- तरह तरह का
  • कमानी- परिपूर्णता
  • कमायानि- प्यार का दर्पण
  • कमारेखा- प्यार की रेखा
  • कमाली- इच्छा, जल से भरा
  • कमिता- इच्छित, के लिए कामना
  • कमिथा- वांछित
  • कमुना- इच्छित, फूल
  • करणी- एक अच्छा श्रोता
  • करती- प्यार और स्नेह
  • करनीका- एक कमल का दिल
  • करमभा- मिश्रित, सौंफ

इसे भी पढ़ें: Baby Boy Name Starting with G: बेटे को देना है अगर G अक्षर से नाम तो यहां देखें बेहतरीन नामों की सूची