Twin Baby Names: आपके जुड़वा बेटों पर खूब जचेंगे ये मिलते-जुलते क्यूट नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Twin Baby Names: अगर आपके घर पर जुड़वा बेटों का जन्म हुआ है तो आज की यह आर्टिकल काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके लिए बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें से आप कोई सा भी नाम चुन सकते हैं.

By Saurabh Poddar | May 15, 2025 8:41 PM

Twin Baby Names: घर पर जब जुड़वा बेटों का जन्म होते ही चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इन बच्चों का ख्याल रखने में लग जाते हैं. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इन बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब जुड़वा बच्चों का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी दोगुनी हो जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इन बच्चों के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर जुड़वा बेटों का जन्म हुआ है. आज हम आपके लिए बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव नामों की लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने अट्रैक्टिव हैं इन नामों के अर्थ भी उतने ही ज्यादा खूबसूरत हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं इनके अर्थ.

जुड़वा बेटों के लिए मिलते-जुलते नाम

  • अनुरूप का अर्थ सुंदर या फिर आकर्षक होता है जबकि, अनुराग का अर्थ भक्ति, जुनून, लगाव और शाश्वत प्रेम होता है.
  • अरुण का अर्थ होता है उगते सूरज की लाल चमक, भोर या फिर भावुक जबकि वरुण का अर्थ जल के देवता, नेपच्यून और एक सर्वोच्च वैदिक देवता होता है.
  • ऋत्विज का अर्थ होता है गुरु या फिर शिक्षक वहीं, ऋत्विक का अर्थ होता है पुजारी
  • अयान का अर्थ होता है भाग्यशाली व्यक्ति जबकि युवान का अर्थ होता है मजबूत, स्वस्थ, युवा या फिर भगवान शिव का एक नाम.
  • अंकित का अर्थ होता है विजय प्राप्त की वहीं, अर्पित का अर्थ होता है दान करना, देना या भेंट देना
  • अर्चित का अर्थ होता है पूजा वहीं, लक्षित का अर्थ होता है विशिष्ट.
  • अचल का अर्थ होता है स्थिर जबकि, अखिल का अर्थ होता है पूर्ण या फिर विश्व.
  • देवराज का अर्थ होता है देवताओं के शासक जबकि, युवराज का अर्थ होता है एक राजकुमार
  • एकांत का अर्थ होता है एकांत और मौन जबकि विशांत का अर्थ होता है भगवान विष्णु का एक और नाम.
  • हर्ष का अर्थ होता है आनन्द जबकि स्पर्श का अर्थ होता है छूना.

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके जिगर के टुकड़े के लिए ये हैं कुछ बेहद ही यूनिक और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ

Next Article

Exit mobile version