Latest Navratri Hairstyle: नवरात्रि पर बालों की सजावट करिए कुछ ऐसे, हर कोई रह जाएगा देखता

Latest Navratri Hairstyle: गरबा का जिक्र ना आए. ये कैसे मुमकिन है, गरबा शब्द सुनते ही हम सभी के दिमाग में रंग-बिरंगे, चटक से कपड़े पहने हुए लोग नजर आते हैं. अब आप सिर्फ नए कपड़े पहनकर नवरात्रि रेडी नहीं हो सकते हैं. यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत ही आसान से हेयर स्टाइल्स बताने वाले हैं. अब क्योंकि नवरात्रि में रंगों और चमक-दमक पर ध्यान दिया जाता है, इसलिए आप सूखा-सूखा हेयर स्टाइल भी नहीं बना सकती हैं.

By Prerna | September 21, 2025 2:06 PM

Latest Navratri Hairstyle: शारदीय नवरात्रि  2025 के पावन दिनों की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है. जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ गए हैं कि ये 9 दिनों तक चलने वाला त्योहार है. इस त्योहार के साथ हिंदू धर्म में शुभता का दोबारा से आगमन होता है और लोग मांगलिक कार्य शुरू करते हैं. अब नवरात्रि की बात हो रही हो और गरबा का जिक्र ना आए. ये कैसे मुमकिन है, गरबा शब्द सुनते ही हम सभी के दिमाग में रंग-बिरंगे, चटक से कपड़े पहने हुए लोग नजर आते हैं. अब आप सिर्फ नए कपड़े पहनकर नवरात्रि रेडी नहीं हो सकते हैं. यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत ही आसान से हेयर स्टाइल्स बताने वाले हैं. अब क्योंकि नवरात्रि  में रंगों और चमक-दमक पर ध्यान दिया जाता है, इसलिए आप सूखा-सूखा हेयर स्टाइल भी नहीं बना सकती हैं. 

गजरे का तड़का

पूजा हो या त्यौहार महिलाओं को गजरे से बहुत जायद ही प्यार होता है. ऐसे में अगर किसी भी महिला को गरबा नाइट में जाना है, तप उसके लिए वो अपने आप को बिल्कुल सबसे अलग दिखने की कोशिश करती हैं. ऐसे में आप अपने बालों में गहनों के साथ गजरा लगा सकते हैं. 

Latest navratri hairstyle

झुमके वाले लटकन

महिलाओं को एक दूसरे से अलग भी दिखना होता है और उनसे खूबसूरत भी दिखना होता है. ऐसे में वो चेन के साथ खुले बालों में झुमकों को लटका सकते हैं. ये काफी ज्यादा खूबसूरत और अलग दिखेंगे. 

Latest navratri hairstyle

चांदी का मांग टीका 

गले में हल्के नेकलेस के साथ अगर सर पर सिल्वर कलर की मांग टीके साथ बालों को हल्के ट्विस्ट के साथ बनाएंगे तो ये आपके पूरे गरबा लुक को परफेक्ट बना देगी. 

Latest navratri hairstyle

चोटी वाला लुक

कई बार गरबा खेलते हुए खुले बालों में परेशान हो जाती हैं, ऐसे में अगर आप चाहती हैं की बालों से परेशानी भी न हो और आप आराम से गरबा भी खेल सके तो बालों को आराम से गूंथ कर उसकी चोटी  बना सकती हैं और उसमें छोटे छोटे फूल लगा कर उसे सजा सकती हैं.

Latest navratri hairstyle

 यह भी पढ़ें: Latest Navratri Jacket For Women: खेलना हो गरबा या जाना हो घूमने, जरूर ट्राई करें गुजराती जैकेट्स का क्रेज

यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश

यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश