Top 5 Rangoli Design For Dhanteras: धनतेरस पर बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन, घर में आएगी सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास

Top 5 Rangoli Design For Dhanteras: कई लोग परेशान होते हैं कि घर के आंगन में कैसी रंगोली बनानी चाहिए. इसके बाद घर के कोनों से लेकर मुख्य दरवाजे तक कौन सी रंगोली बनानी चाहिए जो कि आने वाले मेहमानों का ध्यान अपने तरफ खींच सके. ऐसे में आपको अब परेशान होने कि जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे रंगोली डिजाइन के बारे में बता रहे हैं जो कि आपके सारे सवालों के जवाब है.

By Prerna | October 17, 2025 1:29 PM

Top 5 Rangoli Design For Dhanteras: दिवाली से पहले हर लोग धनतेरस की पूजा करते हैं. इस दिन घर पूरे तरीके से सजाते हैं और घर के हर एक कोने में रंगोली बनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि रंगोली बनाने से घर में मां लक्ष्मी का वायस होता है और सुख समृद्धि बनी रहती है. कई लोग परेशान होते हैं कि घर के आंगन में कैसी रंगोली बनानी चाहिए. इसके बाद घर के कोनों से लेकर मुख्य दरवाजे तक कौन सी रंगोली बनानी चाहिए जो कि आने वाले मेहमानों का ध्यान अपने तरफ खींच सके. ऐसे में आपको अब परेशान होने कि जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे रंगोली डिजाइन के बारे में बता रहे हैं जो कि आपके सारे सवालों के जवाब है. 

घर के मुख्य दरवाजे पर कैसी रंगोली लगेगी बढ़िया?

घर के सामने वाले दरवाजे पर ऐसी रंगोली बनानी चाहिए जो कि आने वाले मेहमानों का ध्यान अपनी और जरूर खींचे, इस जगह पर गोलाकार में मोर के डिजाइन वाले रंगोली बना कसते हैं. इसके अगल-बगल में कुछ फूल रख सकते हैं. ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा देखने में और जो कोई भी देखेगा तो तारीफ करेगा. 

Main dor rangoli design

क्या आंगन में फूलों से रंगोली बना सकते हैं?

आंगन में फूलों वाली रंगोली काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगी  इसके लिए एक आंगन के बीचों बीच से शुरू करके आप एक बड़ी रंगोली को बना सकते हैं. फूलों से बनी हुई रंगोली पूरे घर को ताजा खुशबू से महका देगी. आंगन में होने के कारण लोग इसे देखते हुए जाएंगे तो ये खराब भी नहीं होगी. 

Angan rangoli design

घर के कोनों में कैसी रंगोली लगेगी बढ़ियां?

घर के हर कोने को सजाने के लिए आप चाहे तो छोटे-छोटे रंगोली बना सकती हैं. ये रंगोली बनकर जल्दी ही तैयार भी हो जाएगी और देखने में भी काफी ज्यादा आकर्षक लगेगी. इसके लिए आप फूल और अबीर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Small rangoli desigen

क्या लक्ष्मी जी के पैर वाली डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं?

हां, बिल्कुल घर में जब धनतेरस की पूजा करते हैं तो वो लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए ही करते हैं. ऐसे में रंगोली के डिजाइन में कलश और लक्ष्मी जी के पैर बना सकते हैं. 

Laxmi ji ke pair

षट्कोण रंगोली की  डिजाइन कैसे बनती है?

इस रंगोली को बनाना बहुत ही आसान होता है. छ कोण वाले डिजाइन के साथ उसमें रंग भर सकते हैं और इसके बाद इसमें चारों तरफ फूलों से इसे सजा सकते हैं.

Shatkon design

यह भी पढ़ें: Dhanteras Rangoli Design 2025: दीपों के त्योहार पर ट्राय करें ये आसान और खूबसूरत रंगोली आइडियाज

यह भी पढ़ें: Rangoli Design For Dhanteras: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए धनतेरस पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन