New Year Picnic Starters Ideas: पिकनिक का मजा दोगुना करेंगे ये आसान और स्वादिष्ट न्यू ईयर स्टार्टर
New Year Picnic Starters Ideas: कुछ लोग तो कई दिनों के लिए बाहर जाते है नए साल के आने की खुशी मना कर आते हैं. ऐसे खास मौके पर पिकनिक का प्लान बनाना और दोस्तों व परिवार के साथ समय बिताना बेहद मजेदार होता है. पिकनिक का असली मज़ा बढ़ता है स्वादिष्ट और आसान स्टार्टर डिशेज़ के साथ.
New Year Picnic Starters Ideas: नया साल हर किसी के जीवन में कुछ नया लेकर आता है. ऐसे में हर कोई कहीं न कहीं घूमने जरूर जाता है. कुछ लोग तो कई दिनों के लिए बाहर जाते है नए साल के आने की खुशी मना कर आते हैं. ऐसे खास मौके पर पिकनिक का प्लान बनाना और दोस्तों व परिवार के साथ समय बिताना बेहद मजेदार होता है. पिकनिक का असली मज़ा बढ़ता है स्वादिष्ट और आसान स्टार्टर डिशेज़ के साथ. ये न्यू ईयर पिकनिक स्टाटर्स न केवल बनाने में आसान हैं, बल्कि हर उम्र के लोगों को पसंद भी आएंगे. चाहे आप वेज हों या नॉन-वेज, हल्की, क्रिस्पी और फ्लेवर्ड स्टार्टर्स आपके न्यू ईयर पिकनिक को और भी खास बना देंगे.
चिली पनीर बाइट्स
पनीर के छोटे क्यूब्स लें, उन्हें मैदा या कॉर्नफ्लोर में लपेटें. तेल में हल्का फ्राई करें और फिर चिली सॉस और हर्ब्स में मिलाएं. गरमागरम सर्व करें.
वेजटेबल रोल्स
टॉर्टिला या पराठे में सब्ज़ियां (गाजर, शिमला मिर्च, खीरा) भरकर रोल बनाएं. टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें.
चीज क्रॉसेंट्स
पफ पेस्ट्री में चीज और हर्ब्स भरें. ओवन या तवे पर बेक करें. ये क्रिस्पी और स्वादिष्ट होते हैं.
फ्रूट चाट कॉकटेल
कटे हुए फ्रूट्स (सेब, अंगूर, पपीता, अनार) लें. नींबू, चाट मसाला और थोड़ी शहद डालकर मिक्स करें. हेल्दी और रिफ्रेशिंग स्टार्टर.
मिनी पिज़्ज़ा टोस्ट
ब्रेड स्लाइस पर टोमैटो सॉस, वेजिटेबल और चीज़ डालें. ओवन या तवे पर बेक करें. बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें: Spring Roll Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी और क्रिस्पी स्प्रिंग रोल, बच्चे बार-बार करेंगे डिमांड
यह भी पढ़ें: Aloo Gajar Matar Sabji: सर्दियों में लंच या डिनर में जरूर ट्राई करें आलू गाजर मटर की सब्जी, ऐसे करें तैयार
