Navratri Denim Jacket For Women: खेलना हो गरबा या जाना हो घूमने, जरूर ट्राई करें गुजराती जैकेट्स का क्रेज

Latest Navratri Jacket For Women:पहले नवरात्रि का जलवा सिर्फ 2–3 दिन तक ही सीमित रहता था, लेकिन अब पूरे नौ दिन लोग अलग-अलग स्टाइलिश आउटफिट्स पहनकर इसे खास बनाते हैं. इस बार बाजारों में गुजराती लुक वाले जैकेट्स की भरमार है.

By Prerna | September 22, 2025 12:29 PM

Latest Navratri Jacket For Women: नवरात्रि का त्योहार शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. जहां लोग गरबा और डांडिया की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं फैशन को लेकर भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले नवरात्रि का जलवा सिर्फ 2–3 दिन तक ही सीमित रहता था, लेकिन अब पूरे नौ दिन लोग अलग-अलग स्टाइलिश आउटफिट्स पहनकर इसे खास बनाते हैं. इस बार बाजारों में गुजराती लुक वाले जैकेट्स की भरमार है. कढ़ाई और शीशे की बारीक कारीगरी वाली जैकेट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें किसी भी कुर्ती पर आसानी से कैरी किया जा सकता है.

फंकी और बोल्ड डिज़ाइन का ट्रेंड

इस नवरात्रि ब्राइट कलर्स जैसे वॉटरमेलन, येलो, ग्रीन, डार्क पिंक और ब्लू की जैकेट्स खूब पसंद की जा रही हैं. लड़कियों की पसंद को देखते हुए कई नए पैटर्न और टेक्सचर मार्केट में आ चुके हैं. खासकर वॉश्ड डेनिम पर गुजराती स्टाइल जैकेट्स और प्रिंटेड-एंब्रॉयडरी वाले डिज़ाइन पूरी व हाफ स्लीव्स दोनों में उपलब्ध हैं. इस बार बोल्ड और फंकी डिज़ाइन भी लोगों को खूब भा रहे हैं.

Latest navratri jacket

शीशे वाली ट्रडिशनल जैकेट्स

नवरात्रि में पूजा और आउटिंग के दौरान वेस्टर्न व ट्रडिशनल दोनों लुक्स को साथ लेकर चलना अब फैशन का हिस्सा बन गया है. बाजारों में राजस्थानी शीशे वाले जैकेट्स और जयपुरी प्रिंट के लहंगा-चोली पर पहनी जाने वाली जैकेट्स की डिमांड काफी है.

Latest navratri jacket

कुर्ती के साथ अटैच जैकेट्स

फैशन में नया ट्रेंड कुर्तियों के साथ अटैच जैकेट्स का है. चंदेरी और कॉटन कुर्तियों पर गुजराती जैकेट्स को टसल वर्क और अलग-अलग कॉम्बिनेशन में सजाया जा रहा है. इससे कुर्ती का लुक और भी स्टाइलिश नजर आता है.

Latest navratri jacket

यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश

यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश