Bangle Design Ideas: नवरात्रि में हाथों को सजाएं खूबसूरत चूड़ियों से, ट्राई करें सुंदर और ट्रेंडी बैंगल

Bangle Design Ideas: नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है और इस खास मौके पर आप अपनी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इन ब्यूटीफुल बैंगल डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस आर्टिकल में सुंदर और ट्रेंडी डिजाइन आइडियाज हैं जिससे आप शानदार लुक पा सकते हैं.

By Sweta Vaidya | September 26, 2025 12:23 PM

Bangle Design Ideas: नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है और इस त्योहार की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. त्योहार के मौके पर लोगों के बीच में उत्साह और उमंग देखते बनता है. किसी भी त्योहार या खास मौके पर महिलाएं अपने शृंगार को लेकर पहले से ही तैयारी कर लेती हैं. त्योहार पर किस रंग की साड़ी पहनना, मेकअप, ज्वेलरी को लेकर पहले से सेलेक्ट कर के रखती हैं. नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है. इस मौके पर शानदार लुक पाने के लिए आप इस आर्टिकल में से ब्यूटीफुल बैंगल डिजाइन आइडियाज को देख सकते हैं. इन बैंगल को पहनकर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएं. 

मिरर वर्क बैंगल्स डिजाइन 

Mirror work bangle ( ai image)

अगर आप अपने लुक में शाइन ऐड करना चाहते हैं तो आप मिरर वर्क बैंगल्स को ट्राई करें. ये ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बहुत ही सुंदर लगते हैं. आप इसे डांडिया या गरबा लुक के साथ पहन सकती हैं. आप डांडिया नाइट के लिए ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां का से भी पहन सकती हैं.

Oxidised mirror work bangle ( ai image)

स्टोन वर्क बैंगल्स 

Stone work bangle ( ai image)

स्टोन वर्क वाली चूड़ियां त्योहार के लिए परफेक्ट है. कलरफुल स्टोन से सजी बैंगल्स आपके पूरे लुक को एलिगेंट बना देती हैं. आप स्टोन वर्क वाले कड़े भी प्लेन चूड़ियों के साथ पहन सकते हैं. इसे आप साड़ी या लहंगे के साथ पहनें.

Stone work bangles ( ai image)

घुंघरू बैंगल्स 

Ghungroo bangle ( ai image)

त्योहार के मौके पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए  घुंघरू लगे हुए बैंगल्स को पहन सकते हैं. आप हाथों में एक या दो चूड़ियों को पहनें. आप दूसरे रंग की चूड़ियों के साथ भी आप बीच में इन चूड़ियों को डाल सकती हैं. 

ग्लिटर बैंगल्स

Glitter bangle ( ai image)

त्योहार में लुक को चमकदार बनाने के लिए आप ग्लिटर बैंगल्स को ट्राई करें. आउटफिट के रंग के हिसाब से बैंगल्स को मैच करें. आप ग्लिटर बैंगल्स को स्टोन या मेटल बैंगल्स के साथ पेयर कर सकती हैं और लुक को खास बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- Navratri Oxidized Jewellery Ideas: ट्रेडिशनल लुक को दें स्टाइलिश टच, फेस्टिव सीजन और डांडिया नाइट में ट्राई करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी