घर की मेहंदी पार्टी को बनाएं यादगार इन ट्रेंडी डेकोरेशन आइडियाज से, देखते ही सब कहेंगे वाह
Mehndi Function Decoration Ideas At Home: इस शादी सीजन अगर आप भी घर पर ही मेहंदी फंक्शन रखने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए होम डेकोरेशन आइडियाज को ट्राई सकते हैं.
Mehndi Function Decoration Ideas At Home: त्योंहारों के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. शादी का हर फंक्शन दूल्हा-दुल्हन के साथ ही घरवालों के लिए भी बेहद खास होता है. हर फंक्शन के लिए फूलों और तोरण की सजावट का खास महत्व है. आजकल होटल और रिजॉर्ट छोड़कर लोग घर पर ही मेहंदी सेरेमनी रखना पसंद करते हैं. इस तरह कम बजट में भी आप सुंदर थीम वाली सजावट आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में इस शादी की सीजन में अगर आप भी घर पर ही मेहंदी सेरेमनी रखने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए थीम आइडियाज को अपना सकते हैं.
तोरण की लड़ियों से कैसे सजाएं घर ?
अपने मेहंदी सेरेमनी को खास बनाने के लिए आप तोरण से इस तरह घर को सजा सकते हैं. इसके साथ आप रंग बिरंगे आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियां भी लगा सकते हैं. यह बेहद सुंदर दिखता है और पूरे माहौल को फेस्टिव बनाता है. रंग बिरंगे तोरण इस पूरे थीम का मुख्य आकर्षण होता है.
गेंदे के फूलों से कैसे करें डेकोरेशन?
अगर आपको पारंपरिक गेंदे की फूलों की सजावट पसंद है तो इस तरीके से आप सजावट कर सकते हैं. पूराने समय से ही शादियों और त्योहारों पर फूलों की सजावट की जाती है जो हर मौके को खास बना देता है. इसे आप हल्दी सेरेमनी या फोटोशूट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुलाब के फूलों से कैसे करें डेकोरेशन?
इस मौके को और भी खास बनाने के लिए आप गुलाब के थीम वाली सजावट कर सकते हैं. यह मॉडर्न डेकोरेशन आइडिया हर फंक्शन में चार-चांद लगा देता है. इस तरह का डेकोरेशन आज लोगों को खूब पसंद आता है.
यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ
रंग बिरंगी डेकोरेशन कैसे करें?
अगर आप सिंपल लेकिन सुंदर मेहंदी स्टेज बनाना चाहते हैं तो आप रंग बिरंगे परदे और लाइट्स के साथ यह होम डेकोर कर सकते हैं. इसे बनाना भी आसान है और कम जगह में सजावट के लिए बिल्कुल सही है.
लाइट थीम के लिए कैसे सजाएं घर?
अगर आपको मॉडर्न थीम वाली लाइट और एस्थेटिक बैकग्राउंड चाहिए तो आप इस तरीके से सजा सकते हैं. इस तरीके से आप कम सजावट के सामान में भी सुंदर और आकर्षक मेहंदी स्टेज बनाकर तैयार सकते हैं.
फोटो बूथ थीम डेकोरेशन कैसे करें?
सारी सजावट के बाद फोटो बूथ तैयार सबसे जरूरी है जहां दुल्हन के साथ सारे गेस्ट फोटो खिंचवा सकते हैं. आज कल की शादियों में फोटो बूथ का होना बड़ा ट्रेंड में है. इसलिए स्टेज के पास ही एक फोटो बूथ बनाएं. इसमें टीम ब्राइड, मेहंदी सेरेमनी थीम और टीम ग्रूम वाले कार्डस भी रखें. साथ ही आप चाहे तो दूल्हा-दुल्हन के प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों को भी स्टेज के पास के फ्रेम में लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Pre-wedding Skincare Tips For Brides: शादी से पहले सर्दियों की स्किन केयर करें ऐसे, मिलेगा नेचुरल ब्राइडल ग्लो
यह भी पढ़ें: Homemade Mehndi: अब बाजार जाने की नहीं है जरूरत, घर पर रखे इस सीक्रेट चीज से बनाएं गाढ़ा रंग देने वाली मेहंदी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
