Travel Tips: रिटायरमेंट के बाद जीवनसाथी को लेकर जाइए इन जगहों पर, प्यार हो जाएगा दोगुना
Travel Tips: इस समय भी लोगों को ये परेशानी होती हैं कि आखिर जाएं कहां ? क्योंकि घुमन एके लिए तो कई सारी जगह लेकिन उनमें चुनना बहुत मुश्किल होता है. तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि आप रिटाइरमेंट के बाद कहां घूमने जाते हैं.
Travel Tips: घूमना किसे नहीं पसंद नहीं होता है. लकें घूमने के लिए समय निकालना बेहद ही मुश्किल होता है. कभी किसी को उनके काम की वजह से छुट्टी नहीं मिलती है तो कभी किसी को अपने स्कूल और कॉलेज की वजह से समय नहीं मिलता है. ऐसे में घूमने का सबसे सही समय होता है रिटाइरमेंट के बाद होता है. जब आप अपनी सभी जिमीदारियों का को छोड़ कर अपने पार्टनर के साथ आराम से घूमने जा सकें. लेकिन इस समय भी लोगों को ये परेशानी होती हैं कि आखिर जाएं कहां ? क्योंकि घुमन एके लिए तो कई सारी जगह लेकिन उनमें चुनना बहुत मुश्किल होता है. तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि आप रिटाइरमेंट के बाद कहां घूमने जाते हैं.
वाराणसी
वाराणसी एक ऐसी जगह है जो कि घाटों के किनारे लोगों को अलग सुकून देता है. यहां आप 2-3 दिन का स्टे ले सकते हैं. यहां करने के लिए बहुत सारी चीजें जैसे कि सुबह गंगा स्नान करने के बाद मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इसक बाद आप यहां के लोकल खानों का स्वाद चख सकते हैं जो कि आपको बनारस की मिट्टी से जुड़ाव महसूस कराएगा. इसके बाद आप शाम के समय यहां गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा भी बनारस के आसपास कई ऐसे जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Safety Pin Hacks: आधा भारत नहीं जनता सेफ्टी पिन का सही इस्तेमाल, जनिए ये असरदार हैक्स
केरल
केरल में आप अपने पार्टनर के साथ हरे-भरे वातावरण, बैकवाटर्स, आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट और टेस्टी फूड का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको एक बार जरूर आना चाहिए. यहां बहुत सारे बजट फ़्रेंडली रिसॉर्ट्स हैं जहां आप आराम से स्टे कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: जब समुद्र खुद रास्ता देता है, दक्षिण कोरिया का जींदो मिरेकल
डलहौजी
रिटायरमेंट के बाद घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का डलहौजी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इससे शांत जगह आपको औ रखीं नहीं मिलेगी. यहां के नजारे आपको जन्नत का एहसास करवा सकते हैं. बादलों से ढके ऊंचे- ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील- झरने आको सुकून का एहसास कराएंगे.
