Places to Visit in Hyderabad: नए साल पर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो, ट्रिप में शामिल करें हैदराबाद की ये बेस्ट जगहें
Places to Visit in Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ऐतिहासिक से लेकर प्राकृतिक ब्यूटी वाली कई बेहतरीन जगहें हैं. इस ठंडी में अगर आप हैदराबाद घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम यहां कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.
Places to Visit in Hyderabad: हैदराबाद शहर अपनी संस्कृति, समृद्ध इतिहास और विरासत के रूप में जाना जाता है. हैदराबाद में हाइटेक सिटी है जो आईटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए जानी जाती है. अगर आप नए साल पर हैदराबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां एक्सप्लोर करने के लिए एक नहीं बल्कि कई सारी जगहें हैं. इस शहर में आप एडवेंचर एक्टिविटिज के साथ-साथ ऐतिहासिक जगहों को भी विजिट कर सकते हैं. चलिए अब आपको बताते हैं हैदराबाद में धूमने वाली बेस्ट जगहों के बारे में.
केबीआर नेशनल पार्क
हैदराबाद का केबीआर नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट जगहों में शामिल है. यह जगह जुबली हिल्स में स्थित है. करीब 390 एकड़ में फैले इस पार्क में चिरना फोर्ट पैलेस, मोर बंगला, अस्तबल, मोटर खाना, गोल बंगला जैसी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं.
चारमीनार
हैदराबाद में आप चार मीनार घूमना बिल्कुल न भूलें. यह एक बहुत ही प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगर आपको पुरानी विरासतों को देखना पसंद है तो आप कुतुब शाही मकबरा जा सकते हैं.
रामोजी फिल्म सिटी
हैदराबाद का रामोजी फिल्म सिटी भी एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट प्लेस है. आपको बता दें कि यहां कई फिल्मों के सेट लगते रहते हैं, जिस कारण यहां सेलिब्रिटीज का आना जाना भी हमेशा लगा रहता है. इसे ग्लोबली सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो के नाम से जाना जाता है.
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना
गोलकुंडा किला
हैदराबाद स्थित गोलकुंडा किला तो आप विजिट करना बिल्कुल भी न भूलें. मुख्य रूप से इस किले का साउंड और लाइट शो देखना बहुत मनमोहक लगता है. यह साउंड शो मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चे की आवाज में होता है.
हुसैन सागर झील
अगर आप हैदराबाद घूमने जाते हैं और किसी सुकून वाली जगह की तलाश है तो हुसैन सागर झील बहुत बढिया ऑप्शन है. यहां लगी बुद्ध की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस झील में आप वोटिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां का लाइटिंग शो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. हुसैन सागर झील शहर के बीचोबीच स्थित है.
इसे भी पढ़ें: New Year Family Trip Ideas: नए साल का जश्न मनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं भारत की ये जगहें
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप
