Places Near Nainital: नैनीताल नहीं, इस बार घूमिए इसके पास की ये कम भीड़-भाड़ वाली खूबसूरत जगहें

Places Near Nainital: क्या आप जानते हैं कि नैनीताल के आस-पास भी कई ऐसी जगह है जो कि आपके मन को मोह सकती हैं. इस आर्टिकल में आपको आज बताएंगे कि कौन सी हैं वो जगहें.

By Prerna | May 27, 2025 11:10 AM

Places Near Nainital: क्या आप भी उन लोगों में आते हैं जिन्हें गर्मी क्इ छुट्टियाँ बाहर बिताना पसंद है. ऐसे में लोगों की पहली पसंद होती है नैनीताल, लेकिन नैनीताल भी सभी लोगों के लिए अब उतनी ज्यादा रोमांच भारी नहीं रही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नैनीताल के आस-पास भी कई ऐसी जगह है जो कि आपके मन को मोह सकती हैं. इस आर्टिकल में आपको आज बताएंगे कि कौन सी हैं वो जगहें. 

पंगोट

ओंगोट हिमालय एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. जहां आप जाकर शांति और सुकून से रह सकते हैं. वहां जानें के बाद आपको शांति और हरियाली देखने को मिलेगी, जिसके बाद आपको अंदाज होगा कि ये जगह कितनी ज्यादा खूबसूरत है और कितनी ज्यादा शांति है. इस जगह में आपको एक और चीज अनोखी देखने को मिलेगी जो है छोटे से गाँव में 25 प्रजातियों कि पक्षियाँ देखने को मिलेंगी. 

यह भी पढिए: Travel Tips: चार धाम यात्रा को बनाएं आसान और सुरक्षित, साथ रखें ये स्मार्ट गैजेट्स

गेठिया 

यूं तो गेठिया हिमालय का एक खूबसूरत और छोटा सा गाँव है. लेकिन अगर आप नेचर लवर है तो ये जगह आपके लिए काफी ज्यादा सुकून भरी हो कसती हैं. ये जगह आज भी टूरिस्टों के लिए अनजान है. ये जगह नैनीताल से 9 किमी कि दूरी पर हैं जहां भीड़-भाड़ बहुत कम देखने को मिलती है और सकुनु से भरी जिंदगी सभी लोग यहाँ जीते है. 

नौकुचियातल 

नौकुचियातल ये जगह नैनीताल से कुछ ही दूरी पर ही स्थित है, लेकिन ये जगह अपने में एक अद्भुत जगह है. इसके नाम इसलिए  ऐसा है क्योंकि ये नौ कोनों की झीलों से घिरा हुआ जगह है. यहाँ पैरागलाईडिंग जैसे चीजें होती है हो कि पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आती है. 

टनकपुर 

आज भी टनकपुर के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं मालूम है. ये जगह भारत- चीन की सीमा से कुछ दूर पर स्थित है. समुद्रतल से लगभग 245 किमी कि ऊंचाई पर है. अधिकांश लोग यहां से अपने कैलाश मानसरोवर कि यात्रा कि शुरुआत करते हैं.