Winter Picnic Ideas: विंटर में पिकनिक का बना रहे हैं प्लान, तो काम आएंगे ये आइडियाज

Winter Picnic Ideas: इस विंटर में अगर आप परिवार के साथ पिकनिक का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ जरूरी आइडियाज दिए जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे.

By Rani Thakur | January 10, 2026 11:49 AM

Winter Picnic Ideas: पिकनिक का मजा तो सर्दियों के मौसम में ही आता है. गुनगुनी धूप और खुशनुमा मौसम में खुले आसमान के नीचे पूरे परिवार के साथ मौज मस्ती अलग ही खुशी देती है. ठंड के दिनों में बहुत सारे लोग पिकनिक प्लान करते हैं. क्या आप भी इस ठंडी में पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो हम यहां आपको कुछ जरूरी आइडिया देते हैं, जिसे फॉलो करके आप पिकनिक का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

जरूरी आइडियाज

  • सबसे पहले तो आप दिन फाइनल कर लें. घर में सबकी छुट्टी वाला दिन यानी संडे को पिकनिक का प्लान करना अच्छा रहेगा.  
  • इसके बाद आप पिकनिक के लिए जगह तय करें. अगर घर के आसपास कोई बड़ा पार्क है और वहां घूमने-खेलने के लिए खुला मैदान, झूले हैं तो आप वहां पिकनिक का प्लान कर सकते हैं.
  • अब आप पिकनिक के लिए जरूरी सामान जैसे- रग्स, चटाई, पिकनिक ब्लैंकेट, पेपर टॉवेल्स, डिस्पोजेबल प्लेट्स, टिशू पेपर, फोल्डिंग स्टूल्स, फोल्डेबल अंब्रेला या टेंट, हैंड सेनेटाइजर आदि की एक लिस्ट बना लें. इन्हें आप पिकनिक बैग में एक दिन पहले ही पैक कर लें.

इसे भी पढ़ें: Best Picnic Recipe Ideas: पिकनिक का मजा करें दोगुना, साथ में ले जाएं ये टेस्टी डिशेज, जानें आसान रेसिपी आइडियाज 

  • पिकनिक में खाने-पीने की मेन्यू को रिफ्रेशमेंट, लंच और शाम की चाय इन तीन हिस्सों में बांट लें. हर कैटेगरी में उन चीजों को शामिल करें जो ज्यादातर लोगों को पसंद हो, जैसे- चाय, कॉफी, जूस के साथ हल्के-फुल्के स्नैक्स. वहीं लंच में थोड़ी हेवी चीजें, जैसे- सैंडविच, फ्राइड राइस, बर्गर को भी रखें. जबकि शाम के लिए चाय, बिस्किट्स, वेफर्स, चिप्स, मफिन जैसी हल्की चीजें रख लें. साथ ही पीने का पानी और बच्चों को रिफ्रेशमेंट देने के लिए चॉकलेट, जूस, चिप्स आदि भी रख लें.
  • इसके बाद अब पूरा फोकस पिकनिक वाले दिन पर हो कि कितने बजे निकलना है और किसको कहां से पिक करना है आदि.
  • पिकनिक वाली जगह पर पहुंचकर आप साफ-सुथरी जगह देखकर वहां चटाई, रग्स, चादर बिछा लें और बैठ जाएं.

इसे भी पढ़ें: Travel Kit Ideas: परफेक्ट पिकनिक के लिए क्या रखें साथ? जानिए पूरी ट्रैवल किट की लिस्ट

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो आइए बिहार की इन खूबसूरत वादियों में, नेचुरल ब्यूटी मोह लेगी आपका मन