New Year Trip 2026: झरने, पहाड़ और बादलों की सैर कराएंगे छत्तीसगढ़ की ये जगहें, न्यू ईयर पर करें ट्रिप प्लान
New Year Trip 2026: नए साल के मौके पर आप विदेश नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ट्रिप का प्लान बनाएं. यहां कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे मंत्रमुग्ध कर देंगे.
New Year Trip 2026: नए साल के मौके पर अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसे कैंसिल कर दें. भारत में ही आपको विदेशों वाली फीलिंग मिलेगी. जी हां, नए साल पर परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के लिए छत्तीसगढ़ के टूरिस्ट प्लेस बहुत बेस्ट ऑप्शन है. यहां का चिल्फी घाटी हो या ढोलकल शिखर, इन पर्यटन स्थलों की खूबसूरती ही इसे खास बनाती है. यहां से सुंदर नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. आप अगर ठंडे वातावरण, पहाड़ी एरिया और नेचर व्यू को एंजॉय करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के ये खूबसूरत जगहें आपके लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज हो सकता है.
चित्रकोट जलप्रपात
बस्तर जिले में स्थित चित्रकोट झरना जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा झरना के नाम से जाना जाता है. तभी तो इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है. अगर आपको चित्रकोट की खूबसूरती देखना है तो इसे आप बोटिंग के जरिए देख सकते हैं.
ढोलकल शिखर
दंतेवाड़ा जिले के ढोलकल शिखर तक पहुंचने के लिए ट्रैक करना पड़ता है. जब आप इसके शिखर पर पहुंचेंगे तो वहां भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति और सुंदर व्यू देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. यहां के नजारे इतने खूबसूरत हैं कि वापस आने का दिल नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें: New Year Friend Trip Ideas: जन्नत के एहसास संग दोस्तों संग यहां मनाएं न्यू इयर का जश्न, शानदार नजारे जीत लेंगे दिल
चिरमिरी
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला स्थित चिरमिरी कोयला खदानों के लिए जाना जाता है. जबकि सर्दियों के मौसम में तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक रहती है. यहां की खूबसूरती देख आपको अपनी आंखों पर ही सुकून नहीं होगा.
चिल्फी घाटी
छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले का चिल्फी घाटी घुमावदार सड़कें, हरे-भरे नजारे और बीच-बीच में अनगिनत छोटे-बड़े झरनों से भरा हुआ है. अगर आपको बादलों की सैर करना है तो इससे बेहतर नजारा आपको नहीं मिलने वाला है. अगर आप चिल्फी घाटी घूमने जाते हं तो इस नजारे को बिल्कुल भी मिस न करें.
इसे भी पढ़ें: New Year Beach Trip Ideas: न्यू ईयर पर विदेश यात्रा का एहसास दिलाएंगे भारत के ये बीच डेस्टिनेशन
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना
