New Year Shayari: नए साल पर भेजें ये खास 10 शायरियां और दें अपनों को शुभकामनाएं
New Year Shayari: नए साल में अपने जज़्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका होती है शायरी. न्यू ईयर शायरी न सिर्फ दिल की बात कहने का जरिया बनती है, बल्कि अपनों को शुभकामनाएं देने का भी एक प्यारा तरीका होती है.
New Year Shayari: नया साल अपने साथ नई उम्मीदें, नए सपने और नई शुरुआत लेकर आता है. यह वो खास मौका होता है, जब हम बीते साल की यादों को समेटकर आने वाले कल के लिए नई खुशियाँ संजोते हैं. ऐसे में अपने जज़्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका होती है शायरी. न्यू ईयर शायरी न सिर्फ दिल की बात कहने का जरिया बनती है, बल्कि अपनों को शुभकामनाएं देने का भी एक प्यारा तरीका होती है. प्यार, दोस्ती, खुशी और उम्मीदों से भरी ये शायरियां नए साल की शुरुआत को और भी खास बना देती हैं.
ये रही 10 बेहतरीन शायरी
नया साल नई उम्मीदें लाए,
हर चेहरे पर मुस्कान सजाए.
जो अधूरा था वो पूरा हो जाए,
नया साल आपको खुशियाँ दे जाए.
बीते साल को अलविदा कहो,
नए साल को दिल से अपनाओ.
जो सपना अधूरा रह गया,
इस साल उसे पूरा कर जाओ.
नया साल हो खुशियों भरा,
हर दिन हो प्यार से सजा.
दुआ है हमारी रब से यही,
आपका हर सपना हो पूरा.
नया साल आए बनकर उजाला,
खुशियों से भरे हर दिन की थाली.
ग़म दूर रहें आपसे हमेशा,
यही दुआ है हमारी निराली.
इस नए साल में तेरी हर ख्वाहिश पूरी हो,
तेरी हर सुबह खूबसूरत और रातें सुनहरी हों.
मुस्कान कभी न छूटे तेरे चेहरे से,
नया साल तुझे ढेरों खुशियाँ दे.
नया साल, नई सोच, नया अंदाज़,
जीवन में आए खुशियों का राज़.
हर दिन हो बेहतर कल से,
यही है नए साल का आग़ाज़.
बीता साल सिखा गया बहुत कुछ,
नया साल लाए नई रोशनी.
हर दिन हो खुशियों से भरा,
यही दुआ है दिल से अपनी.
साल नया है, बात नई है,
हर दिन में कुछ खास बात है.
खुश रहो, आबाद रहो,
यही नए साल की सौगात है.
नया साल आए बनकर बहार,
पुराने ग़म हो जाएं बेकार.
हँसी-खुशी से कटे ये साल,
यही दुआ है बार-बार.
नए साल में नया उजाला हो,
हर मुश्किल आसान हो जाए.
जो चाहो वो सब मिल जाए,
आपका हर दिन खास हो जाए.
यह भी पढ़ें: New Year Love Confession: अगर आप किसी से करते है सीक्रेट प्यार, तो न्यू ईयर पर ऐसे करें इजहार
