Skin Care Tips: खूबसूरती का नेचुरल मंत्र, स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें केले से बने ये फेस पैक
Skin Care Tips: स्किन की देखभाल के लिए आप घर पर ही बने चीजों का इस्तेमाल कर आसनी से त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं. आप केले से इन फेस पैक को तैयार करें.
Skin Care Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन हर कोई पाना चाहता है. जब चेहरा दमकता है तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है. लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, तनाव, प्रदूषण और गलत खानपान हमारी स्किन की चमक को फीका कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी त्वचा का सही तरह से ख्याल रखें. स्किन की देखभाल के लिए आप घर पर ही बने चीजों का इस्तेमाल कर आसनी से त्वचा की परेशानी को दूर कर स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि आप केले से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. केला में कई पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं और स्किन के लिए फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे फेस पैक जिसे आप केले की मदद से तैयार कर सकते हैं.
शहद के साथ करें इस्तेमाल
फेस पैक को बनाने के लिए आप पके केले को अच्छे तरीके से मैश के के पेस्ट बना लें. इसमें आप शहद को मिक्स करें. दोनों को अच्छे से मिक्स करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट लगा कर रखें और फिर धोकर साफ कर ले.
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: सुंदर और फ्रेश त्वचा का राज, इस तरह से करें खीरे का इस्तेमाल
दही के साथ करें इस्तेमाल
दही और केले से फेस पैक को बना सकते हैं. आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है और मुहांसों को दूर करता है और त्वचा को जवां बनाता है. आप दही और केले को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर रहने दें. इसके बाद आप इसे धो लें.
हल्दी के साथ करें इस्तेमाल
हल्दी का इस्तेमाल स्किन केयर में पहले से ही होता आ रहा है. घर में हल्दी आसानी से मिल जाती है. आप केला और हल्दी को मिक्स कर ये पेस्ट बना लें. इसमें दही को मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक रहने दें फिर धो कर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: दही के साथ स्किन को दें नेचुरल निखार, आजमाएं ये फेस पैक
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.
