Skin Care Tips: टैनिंग हटाएं आसान घरेलू उपायों से, इन तरीकों से घर पर पाएं ग्लोइंग स्किन

Skin Care Tips: चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग घरों में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करते हैं. धूप के कारण टैनिंग की समस्या हो जाती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | September 13, 2025 5:13 PM

Skin Care Tips: आज के समय में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा साफ, निखरी और चमकदार दिखे. इसके लिए लोग कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग घरों में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी और धूप में बाहर निकलना हमारी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन इसके साथ ही हमारी त्वचा पर टैनिंग हो जाती है. टैन की वजह से स्किन की रौनक कम हो जाती है. आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर टैनिंग को हटा सकती हैं. इसके लिए आप घर में आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करें. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में कुछ पैक जिससे आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं. 

आलू का रस लगाएं (Potato for Skin Care Tips)

चेहरे की चमक टैनिंग के वजह से कम हो गई है तो आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आलू को कद्दूकस कर के इसके रस को निकाल लें. अब आप कॉटन बॉल्स की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसे आप 15 मिनट के लिए लगा कर रखें फिर पानी से धोकर साफ कर लें.

यह भी पढ़ेंSkin Care Tips: हल्दी से करें स्किन केयर, सभी पूछेंगे सुंदर त्वचा का राज

बेसन और नींबू

आप टैनिंग को दूर करने के लिए बेसन और नींबू का फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन का लें. इसमें आप नींबू के रस को मिक्स करें और पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे 10 से 15 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें. 

दही और हल्दी

आप त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए और खूबसूरत स्किन पाने के लिए दही और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दही और हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. आप इसे स्किन पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप इसे साफ कर लें. दही और हल्दी स्किन के लिए फायदेमंद है. 

यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: दही के साथ स्किन को दें नेचुरल निखार, आजमाएं ये फेस पैक

यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.