Skin Care Tips: घर पर बनाएं बीटरूट फेस मास्क और पाएं नेचुरल ग्लो
Skin Care Tips: क्या आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा फ्रेश, ग्लोइंग और पिंकिश दिखे? तो इस बीटरूट फेस मास्क को एक बार जरूर ट्राई करें. विटामिन C, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह मास्क त्वचा को पोषण, हाइड्रेशन और नेचुरल ग्लो देता है.
Skin Care Tips: रोज-रोज केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन पर असर नहीं दिख रहा? तो एक बार अपने किचन में मौजूद चुकंदर का फेस मास्क जरूर ट्राई करें. ये न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि आपकी खूबसूरती को निखारने में भी मदद करता है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन C, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से पोषण देता है और चेहरे पर एक नेचुरल ब्लश लेकर आते हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको घर पर बीटरूट फेस मास्क बनाने और इसके फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानें इसके बारे में विस्तार से.
कैसे बनाएं बीटरूट फेस मास्क? (How to make beetroot face mask)
इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच चुकंदर का रस (Beetroot Juice), एक चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन लें. अब एक कटोरी में चुकंदर का रस, दही और बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर ब्रश या उंगलियों की मदद से लगाएं. फिर 15–20 मिनट सूखने दें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
त्वचा पर बीटरूट फेस मास्क लगाने के फायदे (Benefits of Beetroot Face Mask For Skin)
- चुकंदर (Beetroot) में पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा की ऊपरी स्किन को पोषण देता है. इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरे पर एक हेल्दी, नेचुरल ग्लो नजर आता है.
- बीटरूट में अच्छी मात्रा में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये स्किन पर आने वाले ब्लैक स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और ब्लैक स्किन टोन को हल्का करने में मदद करते हैं. इसका अच्छे से इस्तेमाल करने से चेहरा क्लीन और ब्राइट दिखने लगता है.
यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क
- बीटरूट में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी को कम करता है, जिससे एक्ने और पिंपल्स धीरे-धीरे कम होने लगती है.
- धूप में निकलने से त्वचा पर टैनिंग और डलनेस आ जाती है. इस बीटरूट फेस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा से सुंदर, ब्राइट और फ्रेश दिखने लगती हैं.
- ड्राई स्किन वालों के लिए बीटरूट मास्क किसी नेचुरल मॉइश्चराइजर से कम नहीं है. यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और नमी बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें
