Simple Tulsi Puja: व्यस्त लाइफस्टाइल के बीच इस आसान विधि से करें तुलसी की पूजा
Simple Tulsi Puja: रोजाना की व्यस्तता के बीच लोगों को पूजा करने का भी समय नहीं मिलता है. ऐसे में अगर आपको तुलसी पूजन दिवस पर आराधना करनी है तो यहां इसकी आसान विधि बता रहे हैं.
Simple Tulsi Puja: हिंदू धर्म के अनुसार हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. तुलसी पूजा का भी बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं होती है और पूजा करने वाले पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. आज की व्यस्त लाइफ में अगर आप तुलसी के पौधे की पूजा करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी आसान विधि बताते हैं, ताकि पूजा-अर्चना करके आपके जीवन में खुशहाली बनी रहे.
तुलसी पूजा की आसान विधि
- ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर और स्नान करके साफ कपड़े पहनें.
- पहले आप सूर्य देव को जल अर्पित करें.
- इसके बाद आप देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें.
- फिर आप तुलसी के पौधे पास दीपक जलाकर उसकी उपासना करें.
- तुलसी के पौधे की पूजा करते वक्त पहले कुमकुम का तिलक लगाएं.
- इसके बाद आप तुलसी के पौधे पर चुनरी और फूलों की माला अर्पित कर दें.
- फिर आप सात्विक चीजों का भोग लगा दें.
- इसके बाद आप तुलसी माता की आरती और मंत्रों का जप करें.
- सबसे अंत में आप जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें.
इसे भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2025: संकट से पहले संकेत देती हैं तुलसी माता, जानें पूजा का महत्व और विधि
तुलसी जी के मंत्र
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते.
तुलसी ध्यान मंत्र
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी.
इसे भी पढ़ें: Tulsi Pujan Divas 2025: आने वाला है तुलसी पूजन दिवस, जानिए धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व
इसे भी पढ़ें: Tulsi Puja Niyam: रविवार को तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना क्यों है वर्जित? जानिए कारण
