Tips to Remove Fruit Juice Stains: कपड़ों से फ्रूट जूस के जिद्दी दाग कैसे हटाएं? फॉलो करें ये टिप्स

Tips to remove fruit juice stains: फल खाते वक्त या जूस पीते समय कई बार कपड़ों पर छींटे पड़ जाते हैं जो निशान का रूप ले लेते हैं. कई बार फ्रूट जूस के निशान इतने जिद्दी होते हैं कि साफ करने पर भी नहीं निकलते. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगी...

By Bimla Kumari | June 9, 2023 2:05 PM

Tips to remove fruit juice stains: फल खाते वक्त या जूस पीते समय कई बार कपड़ों पर छींटे पड़ जाते हैं जो निशान का रूप ले लेते हैं. कई बार फ्रूट जूस के निशान इतने जिद्दी होते हैं कि साफ करने पर भी नहीं निकलते. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप फ्रूट जूस के जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा का प्रयोग करें

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार खाना बनाने या घर की साफ-सफाई के लिए किया होगा. ऐसे में अगर आप कपड़ों पर लगे फ्रूट जूस के दाग को कुछ ही मिनटों में साफ करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले फलों के रस में लगे कपड़े को पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

  • यहां एक कटोरी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं.

  • अब इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

  • 10 मिनट बाद इसे क्लीनिंग ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें.

सफेद सिरके का प्रयोग करें

सफेद सिरके का इस्तेमाल कई तरह की रेसिपीज में किया जाता है, इसलिए यह लगभग हर घर में उपलब्ध होता है. ऐसे में आपको बता दें कि सफेद से लेकर रंगीन कपड़ों पर लगे फ्रूट जूस के दाग को साफ करने के लिए सफेद सिरका भी सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

इन चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच सिरका निकाल लें.

  • अब इस सिरके में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें.

  • इसके बाद इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाएं और करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें.

  • 5 मिनट के बाद, दाग को क्लीनिंग ब्रश से स्क्रब करें.

  • अगर दाग एक बार में नहीं निकलता है तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करें

हाइड्रोजन परॉक्साइड एक ऐसी चीज है जिससे फलों के रस के दाग आसानी से साफ किए जा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से सब्जियों, चाय, कॉफी आदि के दाग भी कुछ ही मिनटों में साफ किए जा सकते हैं.

इन चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में 3-4 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें.

  • अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

  • इसके बाद इस स्प्रे को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें.

  • कुछ देर बाद इसे क्लीनिंग ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें.

नोट: हाइड्रोजन परॉक्साइड को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

Next Article

Exit mobile version