2nd Day of Navratri Bhog: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की कृपा पाने के लगाएं उनका ये प्रिय भोग

2nd Day of Navratri Bhog: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. भक्त उनकी पूजा कर शक्ति और आत्मबल की कामना करते हैं. आज के दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप को क्या भोग अर्पित करना चाहिए चलिए जानते हैं.

By Priya Gupta | September 23, 2025 8:22 AM

2nd Day of Navratri Bhog: आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्रि में हर भक्त व्रत रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और घर-घर में माता रानी का स्वागत करते हैं. नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती हैं. मां ब्रह्मचारिणी तप, साधना और संयम की देवी है. यह स्वरूप मां की तपस्विनी छवि को दर्शाता है. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से भक्त को शक्ति, आत्मबल और ऊर्जा की प्राप्ति होती है. इन दिनों मंदिरों और घरों में सजावट, आरती और मां के जयकारे गूंजते रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को क्या-क्या भोग लगाना चाहिए. 

मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए क्या भोग लगाएं?

शक्कर और मिश्री

मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर और मिश्री का भोग सबसे अधिक प्रिय माना जाता है. इनके चरणों में शुद्ध मन से शक्कर या मिश्री अर्पित करने से हर भक्तों को आशीर्वाद मिलता है. 

पंचामृत का भोग 

  • बनाने की सामग्री – पंचामृत पांच पवित्र चीजों से मिलकर बनता है. 
  • दूध – पवित्रता और शांति का प्रतीक.
  • दही – समृद्धि और सुख का प्रतीक.
  • घी – शक्ति और ओज का प्रतीक.
  • शहद – मधुरता और प्रेम का प्रतीक.
  • शक्कर/मिश्री – आनंद और संतोष का प्रतीक.

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि पर रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो जरूर ट्राई करें ये लौकी का हलवा

यह भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये सुपर टेस्टी मखाना खीर, स्वाद ऐसा कि हर किसी को रहेगा याद 

विधि 

सबसे पहले एक साफ बर्तन में पांचों सामग्री को समान मात्रा में मिला लें. फिर इसे अच्छे से घोलकर माता को भोग लगाएं. 

गुड़, दूध या दूध से बनी खीर और मौसमी फल 

नवरात्रि के दूसरे दिन मां को ये सब चीजें अर्पित करना अच्छा माना गया है. दूध व दूध से बनी खीर, जीवन में शांति और सुख की वृद्धि करती है. साथ ही, मौसमी फल भक्त को ऊर्जा और प्रसन्नता प्रदान करते हैं. 

यह भी पढ़ें- Fruit Raita Recipe: नवरात्रि में दें थाली को फ्रूटी ट्विस्ट, ट्राई करें ये स्पेशल रायता रेसिपी

यह भी पढ़ें- Dahi Aloo Recipe For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं बिना प्याज-लहसुन के ये सुपर टेस्टी दही आलू रेसिपी, स्वाद और सेहत दोनों का है बेहतरीन कॉम्बिनेशन