Sawan Green Saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स

Sawan Green Saree: इस सावन अपनी पसंद के अनुसार इन ट्रेंडिंग डिजाइन में से कोई भी चुनें और उन्हें हमारे बताए स्टाइलिंग सीक्रेट्स के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरें.

By Shinki Singh | June 24, 2025 4:48 PM

Sawan Green Saree: सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली छा जाती है और इसी के साथ ही महिलाओं के फैशन में भी ग्रीन साड़ी की बहार आ जाती है. चाहे बात हो तीज-त्योहार की हो किटी पार्टी की. हम आपके लिए लाए हैं वो खास स्टाइलिंग सीक्रेट्स और लेटेस्ट हरी साड़ी डिजाइन जो इस सावन में हर महिला को जानना चाहिए.

Sawan green saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स 7

सीक्विन ग्रीन साड़ी : सावन में सीक्विन ग्रीन साड़ी पहन कर अपना जलवा बिखरें.ग्लैमरस, शिमरी लुक और हल्की साड़ी यह देखने में काफी खूबसूरत लगती है. स्लीवलेस ब्लाउज और स्मोकी मेकअप के साथ यह आपके लुक को परफेक्ट बनाती है.

Sawan green saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स 8

बनारसी सिल्क साड़ियां : बनारसी साड़ियां अपनी पारंपरिक सुंदरता और रिच जरी वर्क के लिए हमेशा पसंद की जाती हैं.सावन की पूजा और खास अवसरों के लिए परफेक्ट है.इसे ट्रेडिशनल ज्वेलरी जैसे रानी हार, झुमके और चूड़ियों के साथ पहनें.

Sawan green saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स 9

गोटा पत्ती और सीक्वेंस वर्क साड़ियां : गोटा पत्ती बॉर्डर वाली हरी साड़ियां या पूरी साड़ी पर सलमा-सितारा वर्क वाली जॉर्जेट या शिफॉन साड़ियां काफी लोकप्रिय हैं. आप कटवर्क सीक्वेंस वाली बॉटल ग्रीन साड़ी भी देख सकती हैं. इन्हें मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पहनें ताकि साड़ी का काम हाइलाइट हो.

Sawan green saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स 10

डिजिटल प्रिंट और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी साड़ियां: शिफॉन या जॉर्जेट पर डिजिटल फ्लोरल प्रिंट्स या बारीक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली हरी साड़ियां. कुछ में गुलाबी या पीले रंग के फूलों का कंट्रास्ट भी दिख सकता है.

Sawan green saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स 11

रफल ग्रीन साड़ी : मॉडर्न फेस्टिव पार्टी और मेहंदी फंक्शन के लिये यह एकदम परफेक्ट है.यूथफुल लुक और बोल्ड स्टाइल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है.

Sawan green saree:ट्रेंड कर रही हैं ये हरी साड़ियां,पहनने से पहले जानें ये स्टाइलिंग सीक्रेट्स 12

Also Read : Trending Saree Styles: बोरिंग साड़ी को कहें अलविदा,ऐसे बनिए ट्रेंडसेटर

Also Read : Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का