सर्दी में राहत के बजाय आफत बन सकता है रूम हीटर! 90% लोग करते हैं ये 5 खतरनाक गलतियां

Room Heater Safety Tips: सर्दियों में रूम हीटर राहत जरूर देता है, लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही भारी नुकसान करा सकती है. हीटर को बेड के पास रखना, बंद कमरे में घंटों चलाना और पूरी रात ऑन छोड़ देना जैसी 5 आम गलतियां हर साल आग, करंट और दम घुटने की घटनाओं को बढ़ाती हैं. जानिए रूम हीटर इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान.

By Sameer Oraon | December 13, 2025 3:27 PM

Room Heater Safety Tips: हर साल सर्दियों में आग लगने, करंट लगने, दम घुटने और बिजली के भारी बिल जैसी घटनाएं सामने आती हैं, इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल करने में असावधानी बरतते हैं. नतीजा उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकतर घटनाएं कुछ आम लेकिन खतरनाक गलतियों की वजह से होती हैं, जो ज्यादातर लोग अनजाने में करते हैं. आइए जानते हैं, रूम हीटर इस्तेमाल करते समय की जाने वाली 5 बड़ी गलतियां, ताकि आप समय रहते सतर्क हो सकें.

हीटर को बेड या पर्दों के बहुत पास रखना

सर्दी में लोग अक्सर हीटर को बिस्तर, सोफा या पर्दों के बिल्कुल पास रख देते हैं. यह सबसे खतरनाक आदतों में से एक है. हीटर से निकलने वाली गर्म हवा से कपड़े, गद्दे या पर्दे में आग लग सकती है. खासकर रात में सोते समय यह जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. इसलिए हीटर को हमेशा ज्वलनशील चीजों से कम से कम 3 फीट दूर रखना चाहिए.

Also Read: वजन कम करना है और चावल भी नहीं छोड़ना चाहते? ये वाला खा लें मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी

बंद कमरे में लंबे समय तक हीटर चलाना

कई लोग ठंड से बचने के लिए दरवाजे-खिड़कियां पूरी तरह बंद कर लेते हैं और घंटों हीटर चलाते रहते हैं. इससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. कई लोगों को इसी वजह से सिरदर्द, चक्कर, घबराहट और दम घुटने जैसी समस्यों का सामना करते हैं. इसलिए विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि कमरे में थोड़ी-सी वेंटिलेशन जरूर रखना चाहिए.

पूरी रात हीटर ऑन छोड़कर सो जाना

ज्यादातर लोग पूरी रात हीटर ऑन करके सोते हैं. यह आम और सबसे खतरनाक गलती है. ओवरहीटिंग से शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा रहता है. साथ ही बिजली की खपत भी काफी बढ़ जाती है. इसलिए कई डॉक्टर्स भी सोने से पहले हीटर बंद करने की सलाह देते हैं. इससे बचने के लिए कई लोग टाइमर वाले हीटर का प्रयोग करते हैं जो रूम का टेंपरेचर जरूरत के अनुसार बनाए रखता है.

एक्सटेंशन बोर्ड या सस्ते प्लग का इस्तेमाल

हीटर ज्यादा बिजली खपत करने के साथ साथ बेहद पावरफुल भी होता है. इसके बावजूद कुछ लोग इसे सामान्य एक्सटेंशन बोर्ड में लगा देते हैं. इससे वायर गर्म होकर पिघल सकता है. इससे करंट लगने और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हीटर हमेशा सीधे मजबूत वॉल सॉकेट में ही लगाना चाहिए

गीले हाथ या बच्चों के आसपास हीटर चलाना

कई लोग हीटर चलाने के लिए भूलवश गीले हाथों से हीटर चला देते हैं. इससे करंट लगने का खतरा रहता है. तो कई लोग हीटर को वैसी जगह पर रख देते हैं जहां पर बच्चे आसानी से पहुंच जाते हैं. बच्चों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है.

Also Read: How To Clean Teeth With Home Remedies: हीरे की तरह चमकेंगे दांत अगर घर में रखी इन चीजों का कर लिया इस्तेमाल, देखने वाले पूछेंगे नुस्खा