Soya Manchurian Recipe: घर पर बनाएं हेल्दी, टेस्टी और रेस्टोरेंट स्टाइल सोया मंचूरियन

Soya Manchurian Recipe: क्रिस्पी, मसालेदार और प्रोटीन से भरपूर सोया मंचूरियन घर पर बनाएं. आसान स्टेप्स के साथ बनाएं पार्टी या स्नैक के लिए परफेक्ट डिश.

By Shubhra Laxmi | November 29, 2025 11:29 AM

Soya Manchurian Recipe: अगर आप घर पर रेस्टोरेंट जैसा स्वाद लेना चाहते हैं, तो सोया मंचूरियन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह सिर्फ टेस्टी ही नहीं, बल्कि हेल्दी भी है, क्योंकि इसमें प्रोटीन से भरपूर सोया का इस्तेमाल होता है. अपने दोस्तों और परिवार को इम्प्रेस करने के लिए यह डिश बनाना आसान भी है और देखने में बेहद एलीगेंट लगता है. चाहे शाम की चाय के साथ स्नैक के रूप में हो या पार्टी के लिए स्टार्टर, सोया मंचूरियन हर मौके के लिए बेस्ट है. इस रेसिपी में हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल सोया मंचूरियन तैयार कर सकते हैं.

Soya Manchurian Recipe

सोया मंचूरियन बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होगी?

सोया चंक्स – 2 कप
अदरक लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
मिर्च पेस्ट – 1 चम्मच
सोया सॉस – 2 चम्मच
नमक – 1/2 चम्मच
मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
मैदा – 1/4 कप
कॉर्न फ्लोर – 1/4 कप
तेल – तलने के लिए
सॉस के लिए:
तेल – 2 चम्मच
अदरक – 1 इंच, कटा हुआ
प्याज – 1/2, बारीक कटा हुआ
शिमला मिर्च – 1/2, क्यूब्स में कटी हुई
सोया सॉस – 2 चम्मच
विनेगर – 2 चम्मच
टमाटर सॉस – 2 चम्मच
मिर्च पेस्ट – 1/2 चम्मच
नमक – 1/2 चम्मच
कॉर्न फ्लोर का स्लरी – 1/4 कप
हरी प्याज – सजावट के लिए

सोया मंचूरियन कैसे बनाएं?

सोया मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले पानी में नमक डालकर उबालें और उसमें सोया चंक्स डालकर पकाएं. पकने के बाद पानी निचोड़कर सोया चंक्स अलग रख दें. अब इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, मिर्च पेस्ट, सोया सॉस, मसाले, मैदा और कॉर्नफ्लोर मिलाएं और तेल में सुनहरा और क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें.
इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें अदरक और प्याज भूनें. फिर शिमला मिर्च डालकर हल्का क्रंची होने तक भूनें. अब सोया सॉस, विनेगर, टमाटर सॉस और मसाले डालें और सॉस गाढ़ा होने तक पकाएं. इसमें कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर गाढ़ा करें और तले हुए सोया चंक्स मिलाएं. ऊपर से हरी प्याज डालकर गरमा-गरम सोया मंचूरियन परोसें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Palak Wrap Recipe: हेल्दी, टेस्टी और मिनटों में बनने वाला पालक रैप, ब्रेकफास्ट और लंच दोनों के लिए परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Winter Snack Recipe: सर्दियों में बनाएं ये हेल्दी, क्रिस्पी और चटपटा स्नैक – स्वाद के साथ सेहत भी भरपूर

ये भी पढ़ें: Besan Toast Sandwich Recipe: सुबह के नाश्ते में ट्राय करें ये हल्का, कुरकुरा और सुपर टेस्टी बेसन टोस्ट सैंडविच—बनाएं मिनटों में

ये भी पढ़ें: Paneer Cheese Balls Recipe: घर पर बनाएं ये एक्स्ट्रा क्रिस्पी, मेल्टी और सुपर टेस्टी चीजी बॉल्स – बच्चों से लेकर गेस्ट्स तक सबकी फेवरेट