Winter Travel in India: इस ठंडी घूमने का है प्लान, तो बेस्ट हैं भारत की ये धार्मिक जगहें

Winter Travel in India: इस ठंडी अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ बेस्ट जगहों की जानकारी देते हैं. यहां जाकर आपको आंतरिक सुकून का अनुभव होगा.

By Rani Thakur | January 14, 2026 2:27 PM

Winter Travel in India: घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेस्ट होता है. वैसे तो ठंडी में घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता है लेकिन जब बात घूमने की हो रही हो तो शरीर में एनर्जी आ जाती है और हम घूमने निकल जाते हैं. ऐसे मौसम में पर्यटन धार्मिक और प्राकृतिक दोनों ही जगहों का आनंद ले सकते हैं. भारत में कई सारे तीर्थ स्थल अपने इतिहास और खूबसूरती के लिए विश्व भर में फेमस है. इन जगहों का मौसम जाड़े के दिनों में बहुत सुहाना होता है. क्या आप भी इस ठंडी में घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो इन तीर्थ स्थलों का आनंद उठा सकते हैं. चलिए आपको कुछ पवित्र तीर्थ स्थलों के बारे में बताते हैं.  

माउंट आबू

राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू ठंड के दिनों मौसम में बहुत शानदार दिखता है. यहां सुहावना मौसम और हरियाली आपका मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यहां के नक्की झील में आपको बोटिंग का अनुभव मिलेगा. दिलवाड़ा जैन मंदिर की खूबसूरत नक्काशी और शांत वातावरण आपका दिल जीत लेगी

मनाली

हिमाचल प्रदेश का मनाली ठंड में बर्फ से ढका एक जन्नत जैसा दिखता है. यहां आपको स्कीइंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे रोमांचक खेलों का मजा लेने का अनुभव मिलेगा. यहां का हिडिम्बा देवी मंदिर और वशिष्ठ मंदिर धार्मिक स्थल की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं.

इसे भी पढे़ं: Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप

अयोध्या

उत्तर प्रदेश का अयोध्या धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों मामलों में फेमस धार्मिक स्थल है. अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. साथ ही यहां बने हनुमान गढ़ी मंदिर और नागेश्वरनाथ मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.

वाराणसी

उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी भारत के पवित्र शहरों में शामिल है. यहां के गंगा नदी के घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर बहुत फेमस है. ठंड के दिनों में यहां का मौसम बहुत सुहाना होता है. यहां के गंगा घाट पर आपको सुबह के वक्त गंगा आरती देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यहां आपको वाराणसी की प्राचीन गलियों और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.

इसे भी पढे़ं: Travel Tips: घूमने के लिए खूबसूरत जगहों की कर रहें हैं तलाश, तो चले आइए गुजरात

इसे भी पढे़ं: Famous Places to Visit in Kolkata: कोलकाता घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन फेमस टूरिस्ट प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर