रिश्ता ठंडा क्यों पड़ जाता है? इन आदतों से 99% कपल्स का प्यार फीका हो जाता है!
Relationship Tips: सालों साथ रहने के बाद भी कई कपल्स महसूस करते हैं कि रिश्ते में प्यार धीरे-धीरे कम हो रहा है. बातचीत की कमी समेत ऐसी कई आदतें हैं जो रिश्ते को कमजोर कर देता है. जानिए वे आम गलतियां, जो 99 फीसदी कपल्स अनजाने में कर बैठते हैं और कैसे ये रिश्ते की गर्माहट को फीका कर देती हैं.
Relationship Tips: कोई भी रिश्ता जितना नया होता है, उतना ही रंगों से भरा हुआ होता है. लंबी लंबी बातें, बार बार मुलाकातें अच्छा लगता है. उनकी कोई भी बातें और हरकतें मुस्कुराहट का कारण बन जाती हैं. लेकिन समय बीतने के साथ कई कपल्स को महसूस होता है कि रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा. प्यार कम नहीं होता, लेकिन उसका तापमान जरूर गिरने लगता है. जो बात पहले खुशी देती थी, वही धीरे-धीरे बोझ जैसी लगने लगती है. विशेषज्ञों की मानें तो इसकी वजह किसी एक व्यक्ति की गलती नहीं होती, बल्कि वे आदतें होती हैं जो लगभग हर कपल अनजाने में कर बैठता है.
बातचीत कम करना सबसे बड़ी वजह
सबसे पहली गलती ये होती है कि कपल्स के बातचीत का धीरे-धीरे कम हो जाती है. शुरुआत में कपल्स हर बात एक-दूसरे से साझा करते हैं, लेकिन समय के साथ यह आदत कमजोर होती जाती है. काम का तनाव कहें या घर का काम या अन्य जिम्मेदारियां ये सब मिलकर कम्युनिकेशन को सबसे पहले प्रभावित करते हैं. जब बातचीत कम होती है, तो गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं और रिश्ता बिना आवाज के ही दूर होने लगता है.
Also Read: शादी तय होने के बाद चुप मत रहिए! इन मुद्दों पर बातचीत नहीं की तो रिश्ता खटाई में पड़ सकता है!
पार्टनर को समझाने या मनाने का दौर कम हो जाता है
दूसरी बड़ी वजह ये है कि कई कपल्स एक-दूसरे को हल्के में लेते हैं. जब रिश्ता कुछ साल पुराना हो जाता है, तो कपल्स यह मान लेते हैं कि अब साथी को समझाने, सराहने या मनाने की जरूरत नहीं है. धीरे धीरे तारीफें कम होने के साथ साथ सरप्राइज भी खत्म हो जाते हैं और धीरे-धीरे रिलेशन का स्पार्क कम होने लगता है. रिश्तों में की जा रही कोशिशें कम हो जाएं, तो प्यार भी समय के साथ कम हो जाता है.
समय न दे पाना भी बड़ी वजह
समय न देना भी प्यार को फीका करने की सबसे प्रमुख वजहों में से है. जब कपल्स एक-दूसरे के लिए वक्त नहीं निकाल पाते, तो रिश्ता अपने आप कमजोर होने लगता है. कई बार लोग सोचते हैं कि दिनभर की भागदौड़ में 10–15 मिनट का समय क्या बदलाव लाएगा? लेकिन यही कुछ मिनटें रिश्ते को जिंदा रखने में सबसे अहम साबित होते हैं.
अहंकार भी बड़ी वजह में से एक
छोटी-छोटी बातों पर बढ़ती लड़ाई और अहंकार की दिक्कत भी बड़ी वजह में से एक है. रिश्ते तब टूटते नहीं जब झगड़े होते हैं, बल्कि तब टूटते हैं जब अहंकार की वजह से सामने वाला “सॉरी” नहीं कह पाता है. कपल्स छोटी छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं, खुद को सही साबित करने में जुट जाते हैं. धीरे-धीरे रिश्ता में तकरार आ जाता है.
रोमांस का कम होना भी है बड़ी वजह
इन सबके अलावा रोमांस का कम होना भी रिश्ते को कमजोर करता है. समय के साथ कपल्स रोमांटिक प्रयास करना बंद कर देते हैं. न मैसेज, न सरप्राइज, न छोटी-छोटी डेट्स…जबकि रिश्ते में रोमांस वही नर्माहट है जो इसे जीवित रखता है. जब यह खत्म होता है, तो रिश्ता औपचारिक हो जाता है और प्यार का एहसास पीछे छूट जाता है.
