Recipe Ideas In 15 Minutes: कम समय में पाएं ज्यादा स्वाद, आसान और टेस्टी रेसिपी आइडिया

Recipe Ideas In 15 Minutes: सुबह की जल्दबाजी में आप भी खाने को लेकर परेशान रहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ आसान और टेस्टी रेसिपी आइडिया जिसको आप कम समय में तैयार कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 24, 2025 1:53 PM

Recipe Ideas In 15 Minutes: आजकल के टाइम में लोगों की जिंदगी में भागदौड़ बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में घंटों किचन में खाना बनाना आसान नहीं होता है. इस वजह से लोग बाहर का खाना खाते हैं. बाहर ज्यादा खाने से सेहत को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में आप कुछ ऐसी रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं जो आसानी से कम टाइम में बन जाए. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसी ही कुछ रेसिपी आइडिया के बारे में. 

फ्राइड राइस ( Fried Rice)

Fried rice ( ai image)

आप बचे हुए चावल से फ्राइड राइस बना सकते हैं. इसमें आप अपनी पसंद की सब्जी को भी मिक्स करें. सब्जियों का बारीक काट लें और तेल में फ्राई करें. अब चावल और कुछ मसाले, नमक को डालकर इसे अच्छे से पका लें. 

बनाना शेक ( Banana Shake)

Banana shake

अगर आप जल्दी में हैं और कुछ भरपूर और एनर्जेटिक पीना चाहते हैं तो आप केले से बने शेक को तैयार कर सकते हैं. आप इसमें दूध, पका हुआ केला, चीनी और इलाइची पाउडर को मिक्स कर दें और इसे मिक्सी में पीस लें. इसमें आप ड्राई फ्रूट भी डाल सकते हैं. 

Namkeen Recipe: झटपट तैयार करें कुरकुरा और चटपटा साबूदाना नमकीन

वेज चीला रेसिपी (Veg Chilla Recipe)

Veg chilla recipe ( ai generated image)

सुबह की जल्दबाजी में आप बेसन से पोष्टिक चीला को तैयार कर सकते हैं. आप इसमें मनपसंद सब्जियों को भी डाल सकते हैं. इसका सेवन आप चटनी या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं. 

वेज सैंडविच रेसिपी ( Veg Sandwich Recipe)

Veg sandwich ( ai image)

आप ऑफिस जाने से पहले सैंडविच बना सकते हैं. वेज सैंडविच के लिए आप टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च को पतला काट लें. ब्रेड स्लाइस पर आप चटनी या सॉस लगाएं. अब आप इसे दूसरे ब्रेड स्लाइस से ढक दें और बटर लगाकर इसे तवे पर पका लें.

यह भी पढ़ें- Chilla Recipe: सुबह-सुबह झटपट बनाएं आसान रेसिपी, आटे से तैयार करें स्वादिष्ट चीला

यह भी पढ़ें- Less Spicy Recipe Ideas: जब मन हो कुछ हल्का खाने का, तो बनाएं कम मसाले वाली ये डिशेज