Rajasthani Bridal Mehndi Designs: शादी के दिन हाथों को दें शाही लुक, देखें टॉप राजस्थानी ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
Rajasthani Bridal Mehndi Designs: शादी के दिन हर दुल्हन चाहती हैं कि उनके हाथों पर सबसे यूनिक और सुंदर मेहंदी लगे. आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए है राजस्थानी ब्राइडल मेहंदी डिजाइन जिसे आप अपने लिस्ट में रख सकती हैं.
Rajasthani Bridal Mehndi Designs: राजस्थान की संस्कृति और खाने के साथ मेहंदी का भी विशेष महत्व है. शादी के दिन दुल्हन की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए राजस्थानी मेहंदी डिजाइन लगाना बहुत सुंदर लगता है. इन डिजाइनों में शाही अंदाज, हाथी का डिजाइन और भरे-भरे खूबसूरत पैटर्न शादी के दिन हाथों को सजाने के लिए बहुत बेस्ट ऑप्शन होगा. आइए देखें इस आर्टिकल में राजस्थानी ब्राइडल मेहंदी डिजाइन जिसे आप अपने हाथों में लगाकर शादी के दिन हर किसी से तारीफ बटोर सकती हैं.
दूल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन (Bride-Groom Portrait Mehndi Design)
दूल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन लगाना महिलाएं अपनी लिस्ट में सबसे पहले रखती हैं. इस पैटर्न में दूल्हा-दुल्हन के चेहरे हाथों में बनाए जाते हैं. डिजाइन के चारों ओर छोटे फूल और झूमर जोड़कर इसे और सुंदर बनाया जाता है.
हाथी-घोड़ा-मोर मेहंदी डिजाइन (Royal Elephant-Horse-Peacock Mehndi Design)
राजस्थान की शाही परंपरा को दिखाने के लिए यह डिजाइन अपनी शादी में लगाना सबसे बेस्ट होगा. हाथी और घोड़े के चित्र से बनी ये डिजाइन रचने के बाद हाथों को रॉयल लुक देते हैं.
मंडला स्टाइल राजस्थानी मेहंदी डिजाइन (Rajasthani Mandala Bridal Mehndi Design)
मंडला पैटर्न का डिजाइन हाथों पर लगाना बहुत आसान है. आप अगर हाथों पर भरा-भरा डिजाइन लगाना चाहते हैं तो इन डिजाइन को अपने लिस्ट में जरूर रखें.
यह भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: शादी के सीजन में चुनें ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स, हर स्किन टोन पर लगेंगे शानदार
यह भी पढ़ें: Bridal Blouse Design: शादी के दिन बिखेरें फैशन का असली जलवा, आज ही चुनें ये ट्रेंडिंग ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन
राजस्थानी शाही फुल हैंड मेहंदी डिजाइन (Rajasthani Royal Full Hand Filling Design)
शादी के दिन हाथों पर हर महिलाएं फुल हैंड मेहंदी लगाती हैं जिसके लिए आप इन डिजाइन को अपने लिस्ट में रख सकती हैं. इस डिजाइन को लगाने के बाद हर कोई आपसे मेहंदी आर्टिस्ट का नाम पूछेगा.
यह भी पढ़ें: Red Bangles Design: शादी के सीजन में इन शानदार रेड बैंगल्स डिजाइन को शॉपिंग में जरूर शामिल करें
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
