Suji Lava Cake Recipe: बिना ओवन बनाएं सॉफ्ट और चॉकलेटी सूजी लावा केक, पार्टी और स्पेशल मौकों के लिए परफेक्ट डेजर्ट

Suji Lava Cake Recipe: सूजी लावा केक एक आसान, टेस्टी और हेल्दी डेजर्ट है जिसे आप बिना ज्यादा मेहनत के घर पर बना सकते हैं. खासकर बच्चों की बर्थडे पार्टी या अचानक गेस्ट आने पर यह रेसिपी सभी का दिल जीत लेगी.

By Saurabh Poddar | August 20, 2025 4:38 PM

Suji Lava Cake Recipe: मीठा खाने का मन हो और घर पर कुछ आसान और इंस्टेंट बनने वाली डिश चाहिए तो सूजी लावा केक एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह हेल्दी भी है क्योंकि इसमें मैदा की जगह सूजी का इस्तेमाल होता है और इसका स्वाद भी बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा होता है. खास बात यह है कि इसे आप ओवन और बिना ओवन दोनों तरीकों से बना सकते हैं. अंदर से निकलने वाली पिघली हुई चॉकलेट बच्चों को तो बहुत पसंद आती है और बड़ों को भी यह डिश खास पलों पर बेहद पसंद आएगी. अगर आप अपने बच्चों को कुछ ऐसा खिलाना चाहती हैं जो मीठा होने के बाद भी हेल्दी हो इसे एक बार आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इसकी सबसे आसान रेसिपी.

सूजी लावा केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • सूजी – 1 कप
  • दही – आधा कप
  • दूध – आधा कप या जरूरत के अनुसार
  • चीनी – आधा कप पाउडर की हुई
  • बेकिंग पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा – एक चौथाई छोटा चम्मच
  • तेल या घी – 3 बड़े चम्मच
  • वनीला एसेंस – आधा छोटा चम्मच
  • डार्क चॉकलेट या चॉकलेट क्यूब्स – आधा कप लावा फिलिंग के लिए

यह भी पढ़ें: Sabudana Salad Recipe: पूरे दिन रहेंगे एक्टिव और एनर्जेटिक! मिनटों में तैयार करें चटपटा और हेल्दी साबूदाना सलाद

यह भी पढ़ें: Suji Chocolate Pancake Recipe: पूरे दिन रहेगी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, सॉफ्ट और फ्लफी सूजी चॉकलेट पैनकेक के साथ करें दिन की शुरुआत

सूजी लावा केक बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में सूजी और दही डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें दूध डालें ताकि गाढ़ा लेकिन स्मूद बैटर बन जाए. इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए.
  • अब बैटर में पाउडर चीनी, तेल और वनीला एसेंस डालें और इन्हें अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इसमें बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर हल्का सा मिला लें.
  • केक मोल्ड या कपकेक मोल्ड को हल्का सा तेल लगाकर ग्रीस करें. अब उसमें आधा बैटर भरें, बीच में डार्क चॉकलेट का टुकड़ा या पिघली हुई चॉकलेट डालें और फिर ऊपर से थोड़ा बैटर डालकर ढक दें.
  • अगर आपके पास ओवन है तो इसे 180°C पर 20 से 25 मिनट तक बेक करें. वहीं, अगर आप बिना ओवन के बनाना चाहते हैं तो कढ़ाही में नमक डालकर स्टैंड रख दें, ढक्कन ढकें और धीमी आंच पर 25 से 30 मिनट तक स्टीम कर लें.
  • जब केक हल्का ठंडा हो जाए तो इसे काटकर देखें, अंदर से पिघली हुई चॉकलेट बाहर निकलेगी. आपका परफेक्ट सूजी लावा केक तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें और इसके स्वाद का आनंद उठाएं.

यह भी पढ़ें: Sabudana Pancake Recipe: क्रिस्पी और हेल्दी स्नैक जो हो जाए 10 मिनट में तैयार, बच्चों के टिफिन और शाम की भूख के लिए परफेक्ट रेसिपी