Ragi Upma Recipe: दिनभर नहीं महसूस होगी थकान और कमजोरी! 10 मिनट में तैयार करें न्यूट्रिशियस और हेल्दी रागी उपमा

Ragi Upma Recipe: रागी उपमा सिर्फ एक ब्रेकफास्ट नहीं बल्कि हेल्थ और टेस्ट का ऐसा कॉम्बिनेशन है जिसे हर उम्र के लोग पसंद कर सकते हैं. सुबह के ब्रेकफास्ट या शाम के हल्के स्नैक के तौर पर इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें मौजूद न्यूट्रिशन आपके दिनभर की थकान मिटाने के साथ आपको एनर्जी से भर देता है.

By Saurabh Poddar | September 11, 2025 9:28 PM

Ragi Upma Recipe: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी और न्यूट्रिशियस ब्रेकफास्ट की तलाश हर किसी को रहती है. अगर आप सुबह कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो हल्का भी हो, टेस्टी भी हो और आपके शरीर को भरपूर एनर्जी भी दे, तो रागी उपमा आपके लिए परफेक्ट डिश है. रागी, जिसे फिंगर मिलेट भी कहा जाता है, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. यह न सिर्फ बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि डायबिटीज और दिल की बीमारियों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. खास बात यह है कि इसे बनाना आसान है और इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां डालकर इसे और भी न्यूट्रिशियस बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं हेल्दी और स्वादिष्ट रागी उपमा बनाने की आसान रेसिपी.

रागी उपमा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • रागी आटा – 1 कप
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • टमाटर – 1 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 2 कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच कसा हुआ
  • करी पत्ते – 7 से 8
  • राई – 1 छोटा चम्मच
  • उड़द दाल – 1 छोटा चम्मच
  • चना दाल – 1 छोटा चम्मच
  • गाजर – आधा कप बारीक कटी हुई
  • मटर – आधा कप
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – लगभग 2 कप
  • हरा धनिया – सजाने के लिए

यह भी पढ़ें: Coconut Candy Recipe: बचपन की मीठी यादें ताजा कर देगी घर पर बनी नारियल कैंडी, जानें कम मेहनत और सामग्री में बनने वाली रेसिपी

यह भी पढ़ें: Dahi Upma Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाना चाहते हैं कुछ नया और यूनिक? दही और सूजी का यह हेल्दी कॉम्बिनेशन जीत लेगा पूरे परिवार का दिल

रागी उपमा बनाने की विधि

  • सबसे पहले कढ़ाही में थोड़ा सा रागी आटा डालकर धीमी आंच पर हल्का सा भून लें. ऐसा करने से इसका कच्चापन निकल जाएगा और उपमा में अच्छा फ्लेवर आएगा. इसके बाद इसे अलग निकालकर रख लें.
  • अब एक कढ़ाही में तेल गरम करें और इसमें राई, करी पत्ते, उड़द दाल और चना दाल डालकर भूनें. जब ये गोल्डन रंग के होने लगें तो अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर हल्का गोल्डन होने तक भूनें.
  • इसके बाद इसमें गाजर, मटर और टमाटर डालकर 2 से 3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. इन सब्जियों से उपमा न केवल टेस्टी बनता है बल्कि और भी हेल्दी हो जाता है.
  • इसके बाद कढ़ाही में लगभग 2 कप पानी डालें और नमक मिलाएं. जब पानी उबलने लगे तो इसमें धीरे-धीरे भुना हुआ रागी आटा डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गाठें न पड़ें.
  • अब आंच को धीमा कर दें और ढककर 5 से 7 मिनट तक पकने दें और बीच-बीच में चलाते रहें. जब उपमा थिक और स्मूद हो जाए तो गैस बंद कर दें.
  • तैयार उपमा को हरे धनिए से गार्निश करें और गर्मागर्म नारियल चटनी या सांभर के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Suji Dosa Cones Recipe: क्रिस्पी कोन्स और यमी फिलिंग से जीतें सभी का दिल, सूजी से मिनटों में तैयार करें पार्टी-स्टाइल डोसा कोन