Makhana Roast Chaat Recipe: शाम की भूख का क्रिस्पी, टैंगी, और हेल्दी सॉल्यूशन! 5 मिनट में बनाएं लो-कैलोरी मखाना रोस्ट चाट

Makhana Roast Chaat Recipe: मखाना रोस्ट चाट एक ऐसा हेल्दी स्नैक है जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं. यह न केवल टेस्टी है बल्कि सेहत से भरपूर भी है. अगली बार जब शाम की भूख लगे तो ऑयली और जंक फूड की जगह पर मखाना रोस्ट चाट का मजा ले सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 26, 2025 5:34 PM

Makhana Roast Chaat Recipe: अगर आप शाम के समय हल्का-फुल्का लेकिन टेस्टी और हेल्दी स्नैक ढूंढ रहे हैं तो मखाना रोस्ट चाट आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. मखाने को आयुर्वेद में भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो इसे एक सुपर हेल्दी स्नैक बनाता है. खास बात यह है कि इसे तलने की बजाय अगर हल्का रोस्ट करके चाट बनाई जाए तो यह और भी ज्यादा टेस्टी और आसानी से डाइजेस्ट होने वाली बन जाती है. यह डिश लो-कैलोरी और हाई फाइबर होने के कारण यह वजन घटाने वालों के लिए परफेक्ट है और इसमें मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन हड्डियों और मसल्स के लिए फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं इसकी सबसे आसान रेसिपी.

मखाना रोस्ट चाट बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 2 कप मखाना
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 खीरा बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 छोटी गाजर कद्दूकस की हुई
  • 2 से 3 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  • 1 नींबू का रस
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 चम्मच तेल या घी रोस्ट करने के लिए

यह भी पढ़ें: Poha Appe Recipe: न मैदा और न ज्यादा तेल! सिर्फ पोहे और सूजी से बनाएं सुपर क्रिस्पी और सॉफ्ट अप्पे

यह भी पढ़ें: Suji Chocolate Pancake Recipe: पूरे दिन रहेगी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, सॉफ्ट और फ्लफी सूजी चॉकलेट पैनकेक के साथ करें दिन की शुरुआत

मखाना रोस्ट चाट बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन में 1 चम्मच घी या तेल डालकर हल्का गर्म करें और फिर उसमें मखाने डालें और धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक भूनें. जब मखाने क्रिस्पी और हल्के गोल्डन रंग के हो जाएं, तो गैस बंद कर दें और इन्हें ठंडा होने दें.
  • इसके बाद अब एक बड़े बाउल में भुने हुए मखाने डालें और इसमें प्याज, टमाटर, खीरा, गाजर और हरी मिर्च डालें. अब नमक, चाट मसाला और भुना जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • अंत में इसमें नींबू का रस निचोड़ें और ऊपर से हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं. आप अगर चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें अनार के दाने या उबले चने भी मिला सकते हैं.
  • मखाना रोस्ट चाट को तुरंत बिना देरी किये परोसें. अगर आप इसे देर तक रखेंगे तो मखाने सॉफ्ट हो जाएंगे और चाट का स्वाद कम हो जाएगा. यह चाय के साथ या शाम के हल्के स्नैक के रूप में परफेक्ट ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Mix Veg Hung Curd Sandwich Recipe: ब्रेकफास्ट ऐसा जिसे खाकर बच्चे खुशी-खुशी जाएंगे स्कूल, सिर्फ 10 मिनट में बनाएं मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच