Amla Halwa Recipe: आंवले और गुड़ से बनाएं इम्युनिटी बूस्टर हलवा, सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म और हेल्दी रखने का परफेक्ट तरीका

Amla Halwa Recipe: अगर आप सर्दियों में कुछ अलग, टेस्टी और हेल्दी मिठाई ट्राई करना चाहते हैं तो आंवले का हलवा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे बनाना आसान होता है और जब आप इसका रेगुलर बेसिस पर सेवन करते हैं तो आपकी सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं.

By Saurabh Poddar | November 10, 2025 4:04 PM

Amla Halwa Recipe: सर्दियों के इन दिनों में शरीर को सिर्फ बाहर से गर्म रखना ही नहीं बल्कि अंदर से भी गैर्न रखने की जरूरत पड़ती है. शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि हम कुछ ऐसे खाएं जो कि हेल्दी हो. ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के इन दिनों में शरीर को गर्म रखने के लिए कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आंवले का हलवा आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इस हलवे का स्वाद तो जबरदस्त होता ही है बल्कि साथ ही यह हेल्दी भी होता है. आंवले में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो आपको सर्दी-जुकाम से बचाकर रखते हैं और साथ ही आपकी इम्युनिटी को बूस्ट भी करते हैं. रेगुलर बेसिस पर इसके सेवन से आपको स्किन भी ग्लोइंग होती है. तो चलिए जानते हैं आंवला हलवा बनाने की आसान और हेल्दी रेसिपी.

आंवला हलवा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • आंवला – 10 से 12 मीडियम साइज के
  • सूजी – आधा कप
  • देसी घी – 4 बड़े चम्मच
  • गुड़ – तीन चौथाई कप अपने स्वाद के अनुसार घटा या फिर बढ़ा सकते हैं
  • काजू – 8 से 10 कटे हुए
  • बादाम – 8 से 10 कटे हुए
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • पानी – डेढ़ कप

यह भी पढ़ें: Amla Honey Chutney: रोजाना सिर्फ एक चम्मच खाकर रहें बीमारियों से कोसों दूर, सर्दियों में अपनों को दें सेहत और स्वाद का जबरदस्त तोहफा

यह भी पढ़ें: Rainbow Puri Recipe: बच्चों की टिफिन हो या मेहमानों का स्वागत, रंग-बिरंगी रेनबो पूरियों के साथ हर मौके को बनाएं खास और मजेदार

आंवला हलवा बनाने की आसान रेसिपी

  • आंवले का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आंवलों को अच्छे से धोकर एक पैन में थोड़ा पानी डालकर उबाल लें. इसके बाद जब ये सॉफ्ट हो जाएं तो बीज निकालकर ब्लेंडर में डालें और एक स्मूद पेस्ट बना लें. आप अगर चाहें तो थोड़ा सा घी लगाकर इन्हें हल्का भून भी सकते हैं ताकि स्वाद और गहराई आए.
  • इसके बाद एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें सूजी डालें और धीमी आंच पर सूजी को तब तक भूनें जब तक लाइट गोल्डन और खुशबूदार न हो जाए. इस बात का ख्याल रखें कि सूजी जलने न पाए.
  • अब भुनी हुई सूजी में आंवला पेस्ट डालें और लगातार चलाते रहें. ऐसा करने से धीरे-धीरे यह मिश्रण गाढ़ा होता जाएगा और हलवे की खट्टी-मीठी खुशबू फैलने लगेगी.
  • अब अलग बर्तन में गुड़ और पानी मिलाकर हल्का गर्म करें जब तक गुड़ पूरी तरह घुल न जाए. इसके बाद इस गुड़ वाले पानी को छानकर हलवे में डाल दें. धीरे-धीरे चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए और पैन छोड़ने न लगे.
  • इसके बाद इसमें कटे हुए बादाम, काजू और इलायची पाउडर डालें और थोड़ा और पकाएं ताकि सभी चीजों का स्वाद अच्छी तरह मिल जाएं. जब हलवा पैन छोड़ने लगे और चमकदार दिखने लगे, गैस बंद कर दें.
  • गर्मागर्म आंवला हलवा को बाउल में निकालें और ऊपर से थोड़े कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और एक चम्मच घी डालें.

यह भी पढ़ें: Besan Katori Chaat Recipe: चटपटी चटनी और दही के साथ घर पर ही बनाएं क्रिस्पी बेसन कटोरी चाट, पाएं स्ट्रीट फूड जैसा स्वाद बिना किसी झंझट के