Best Food Combinations: इन पावरफुल कॉम्बिनेशंस से आपके शरीर को होगा डबल फायदा, ट्राई करें और खुद देखें कमाल

Best Food Combinations: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको हमेशा एक साथ करना चाहिए. जब आप इन चीजों को साथ में खाते हैं तो आपकी सेहत को ज्यादा फायदा होता है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | October 21, 2025 8:16 PM

Best Food Combinations: हमारा हेल्थ कैसा होगा यह सीधे तौर से इस बात पर निर्भर करता है कि हम डाइट में क्या खा रहे हैं. जब हम हेल्दी चीजें खाते हैं तो इसका हमें फायदा होता है वहीं, अगर अनहेल्दी चीजों का सेवन करते हैं तो इसका असर भी हमारे सेहत पर जल्द ही देखने को मिल जाता है. आज हम अनहेल्दी चीजों को बात तो नहीं करेंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी हेल्दी चीजों के बारे में बताएंगे जिनका आपको साथ भी सेवन करना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जब आप इन चीजों का साथ में सेवन करते हैं तो आपकी सेहत को होने वाले फायदे दोगुने हो जाते हैं. ऐसा होने के पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि ये दोनों ही चीजें साथ में मिलकर न्यूट्रिशन के एब्जोर्प्शन को और भी बेहतर बना देते हैं. तो चलिए उन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिनका सेवन आपको हमेशा साथ में करना चाहिए.

अंडे और पालक का साथ में करें सेवन

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको अंडे और पालक का सेवन हमेशा ही साथ में करना चाहिए. जब आप इनका सेवन साथ में करते हैं तो आपके शरीर में अंडे में मौजूद विटामिन-बी 12 और पालक में मौजूद आयरन बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब होता है. इन दोनों ही चीजों का सेवन आपके मसल्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Manjri Benefits: बेकार समझकर कहीं आप भी तो फेंक रहे तुलसी की मंजरी? फायदे जान गए तो दोबारा नहीं करेंगे ऐसी गलती

यह भी पढ़ें: Lemon Honey Water: क्यों कुछ लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं नींबू और शहद वाले पानी के साथ? जानें 4 चौंकाने वाले फायदे

हल्दी वाली दूध में काली मिर्च

हल्दी वाला दूध आपकी सेहत के लिए ऐसे भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है लेकिन, जब आप इसमें काली मिर्च को मिला देते हैं तो इसके दायदे दोगुने हो जाते हैं. अगर आपको नहीं पता तो बता दें काली मिर्च में पिपेरिन पाया जाता है जो आपके शरीर को हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है. जब आप इनका सेवन साथ में करते हैं तो आपके शरीर को दर्द से आराम मिलता है.

केले के साथ करें बादाम का सेवन

केले और बादाम दोनों ही ऐसी चीजें हैं जिनका सेवन आपके सेहत के लिए हमेशा से ही फायदेमंद माना जाता रहा है. ये दोनों ही चीजें अपने आप में काफी ज्यादा पावरफुल होती हैं. जब आप इन दोनों ही चीजों को साथ में खाते हैं तो आपके शरीर को लंबे समय तक एनर्जी मिलती है और आप बिना रुके या फिर थके अपने सभी हैवी टास्क पूरा कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें: Raw Tomato Benefits: क्या होगा जब आप रोज खाने लगेंगे एक कच्चा टमाटर? फायदे जान गए तो नहीं करेंगे खाने में देरी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.