Peanut Butter Honey Toast: बस पांच मिनटों में बनेगा सुपर टेस्टी पीनट बटर हनी टोस्ट, नोट करें रेसिपी

Peanut Butter Honey Toast: जाड़े की सुबह आलस भरी होती है जिस कारण कई बार तो आपके पास नाश्ता बनाने का वक्त नहीं होता है. ऐसे में आप फटाफट बनने वाले पीनट बटर हनी टोस्ट को ट्राई कर सकते हैं. यह हेल्दी के साथ-साथ सुपर टेस्टी भी होता है.

By Rani Thakur | December 24, 2025 9:16 AM

Peanut Butter Honey Toast: ठंडी सुबह और भागदौड़ वाली लाइफ में अक्सर ऐसा होता है कि आपके पास नाश्ता बनाने का समय नहीं होता. जबकि एक बात ध्यान रखने वाली है कि सुबह की शुरुआत हेल्दी मील से होना बहुत जरूरी है. हेल्दी ब्रेकफास्ट आपको पूरे दिन एक्टिव और एनर्जेटिक रखता है. अगर आप भी सुबह बहुत जल्दबाजी में रहते हैं तो आपके लिए पीनट बटर हनी टोस्ट बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है. एक तो यह झटपट बन जाता है साथ ही इससे लंबे समय तक भूख भी नहीं लगती है. आइए अब आपको पीनट बटर हनी टोस्ट बनाने की रेसिपी बताते हैं.

पीनट बटर हनी टोस्ट बनाने की सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस – 2
  • पीनट बटर – 2 चम्मच
  • हनी – 2 चम्मच
  • केला – एक (स्लाइस किया हुआ)
  • बादाम या अखरोट – कटे हुए
  • चिया सीड्स – थोड़ी सी

इसे भी पढ़ें: Bombay Sandwich Recipe: ठंडी सुबह को एनर्जी भर देगा गरमा गरम स्वादिष्ट बॉम्बे सैंडविच

पीनट बटर हनी टोस्ट बनाने की विधि

  • इस टोस्ट को बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को टोस्टर या तवे टोस्ट करें.
  • जब ब्रेड का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो उस पर तुरंत पीनट बटर की एक मोटी परत फैला दें.
  • इसके बाद अब आप टोस्ट के ऊपर केले की स्लाइस को अच्छे से सजाएं.
  • फिर आप  कटे हुए बादाम या अखरोट और चिया सीड्स/फ्लैक्स सीड्स को ऊपर से छिड़क दें.
  • अब आप अंत में इसके ऊपर से थोड़ा सा शहद भी डाल दें.
  • लीजिए अब आपका सुपर-हेल्दी और टेस्टी पीनट बटर हनी टोस्ट सिर्फ 5 मिनटों में बनकर तैयार हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला

इसे भी पढ़ें: Paneer Cucumber Dill Toast: ब्रेकफास्ट में फटाफट बना लें सुपर टेस्टी पनीर खीरा डिल टोस्ट, बहुत आसान है रेसिपी