Parenting Tips: सफल ही नहीं बेहतर इंसान भी बनेगा बच्चा, लाइफ की असली वैल्यू सिखाने के लिए पैरेंट्स अपनाएं ये 5 कारगर टिप्स

Parenting Tips: बच्चों को लाइफ की असली वैल्यू सिखाना कोई बड़ा काम नहीं है. बस हमें उन्हें सही समय पर सही बातें समझानी हैं और खुद भी वैसे ही जीना है. बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता से देखते हैं.

By Saurabh Poddar | August 20, 2025 3:58 PM

Parenting Tips: हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उनके बच्चे अच्छे इंसान बनें और जिंदगी में सफल हों. इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही सही आदतें और सही सोच दी जाए. लाइफ की असली वैल्यू वही होती है जो इंसान को इंसान बनाए रखे. अगर हम बच्चों को छोटी-छोटी चीजें समझा दें तो वे आगे चलकर और भी समझदार और जिम्मेदार बनेंगे. आइए जानते हैं 5 आसान पेरेंटिंग टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को लाइफ की असली वैल्यू सिखा सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.

सच्चाई और ईमानदारी

एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो आपको अपने बच्चों को हमेशा सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. अगर बच्चा कोई गलती करे और वह सच बता दे तो उसे डांटें नहीं बल्कि समझाएं कि सच बोलना हमेशा सही होता है. आप खुद भी बच्चों के सामने ईमानदार रहेंगे तो वे आपसे यही सीखेंगे.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनना चाहते हैं एक बेहतर लीडर और सफल इंसान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना डांटे बच्चों को कैसे समझाएं? अपनाएं ये पॉजिटिव पेरेंटिंग टिप्स

मेहनत का महत्व

आजकल बच्चे हर चीज जल्दी पाना चाहते हैं. उन्हें सिखाना जरूरी है कि मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता. अगर वे मेहनत करेंगे तो ही सफलता मिलेगी. इसके लिए आप उन्हें छोटे-छोटे काम दें और जब वे पूरा करें तो उनकी तारीफ करें.

दूसरों की इज्जत और मदद

बच्चों को बताएं कि सबकी इज्जत करना जरूरी है चाहे घर में बड़े हों, छोटे हों या बाहर कोई अजनबी. अगर कोई परेशानी में है तो उसकी मदद करना इंसानियत है. बच्चों को छोटी-छोटी बातें सिखाएं, जैसे अपने खिलौने शेयर करना या दोस्त की मदद करना. जब आप ऐसा करते है तो आपके बच्चे एक बेहतर इंसान बनते हैं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: होमवर्क से लेकर क्लास टॉपर तक बनने तक, बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए अपनाएं ये 6 अमेजिंग ट्रिक्स

समय की कीमत

अपने बच्चों को यह बात जरूर सिखाएं कि समय बहुत कीमती है. अगर वह कोई भी काम समय पर करेगा तो ही सबकुछ ठीक रहेगा. उन्हें आदत डालें कि पहले पढ़ाई पूरी करें फिर खेलें, या तय समय पर सोएं और उठें. इससे उनमें डिसिप्लिन और जिम्मेदारी दोनों आएगी.

संतोष और आभार

आजकल बच्चे हर चीज चाहते हैं और जल्दी से चाहते हैं लेकिन उन्हें सिखाएं कि जो हमारे पास है उसी में खुश रहना भी जरूरी है. छोटी-छोटी चीजों के लिए ‘थैंक्स’ कहना सिखाएं. इससे उनमें पॉजिटिव थिंकिंग और शुक्रगुजार होने की भावना आएगी.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हंसता-खेलता और कॉन्फिडेंस से भरा होगा बच्चे का पूरा दिन, स्कूल जाने से पहले हर पैरेंट जरूर करें ये 5 काम