Parenting Tips in Winter: सर्दियों में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी टिप्स, ताकि वे रहें हेल्दी और एक्टिव

Parenting Tips in Winter: सर्दियों में बच्चों की सेहत और एक्टिविटी बनाए रखने के आसान टिप्स. हेल्दी खाने, गर्म कपड़े और खेल-कूद के सुरक्षित उपाय जानें.

By Shubhra Laxmi | November 27, 2025 3:08 PM

Parenting Tips in Winter: सर्दियों का मौसम बच्चों के लिए मजेदार होता है, लेकिन इसमें उनकी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ठंडी हवा और नमी से बच्चों को सर्दी-जुकाम, खांसी या थकान हो सकती है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ, खुश और एक्टिव रहे. इसके लिए सही खाना, गर्म कपड़े, समय पर पानी पिलाना और खेल-कूद के लिए सुरक्षित जगह देना बहुत जरूरी है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनको अपनाकर आप अपने बच्चों को सर्दियों में हेल्दी और खुश रख सकते हैं.

संतुलित और गर्म खाना दें

सर्दियों में बच्चों को गर्म और पौष्टिक खाना देना बहुत जरूरी है. दलिया, सूप, सब्ज़ियां और प्रोटीन युक्त खाना उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. कोशिश करें कि बच्चे को जंक फूड कम से कम मिले. इससे उनका शरीर ठंड से लड़ने के लिए मजबूत रहेगा.

बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं

सर्दियों में बच्चे जल्दी ठंड लगने से बीमार हो सकते हैं. इसलिए उन्हें स्वेटर, जैकेट, टोपी और मोज़े पहनाएं. बाहर खेलने के दौरान हमेशा गर्म कपड़े ही इस्तेमाल करें. इससे उनकी बॉडी टेम्परेचर संतुलित रहेगा और सर्दी-जुकाम नहीं होगा.

हाइड्रेशन का ध्यान रखें

ठंडी मौसम में बच्चे अक्सर पानी कम पीते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है. उन्हें दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी और गर्म ड्रिंक दें. इससे उनकी बॉडी अच्छी तरह से काम करेगी और एनर्जी बनी रहेगी.

सुरक्षित खेल और एक्टिविटी कराएं

सर्दियों में बच्चों को घर के अंदर या सुरक्षित जगह पर खेलना चाहिए. हल्की-हल्की एक्सरसाइज और खेल उन्हें एक्टिव और खुश रखेंगे. इससे उनकी बॉडी स्ट्रॉन्ग रहेगी और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Immunity Booster Recipe: सर्दियों में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए रोज दें ये घर पर बनी पौष्टिक इम्युनिटी बाइट्स

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: पढ़ाई, व्यवहार और डेली रूटीन में बच्चे को बेहतर बनाने के लिए जरूरी गाइड और स्मार्ट तरीके

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.