Parenting Tips: बच्चे ने झूठ बोला? गुस्से से नहीं, इन प्यार भरे तरीकों से बनाएं उसे सच्चा और बेहतर इंसान
Parenting Tips: अगर आप अपने बच्चे को झूठ बोलते पकड़ लेते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें डांटना या मारना नहीं चाहिए. इसकी जगह पर आपको कुछ तरीके अपनाने चाहिए जिनसे आपके बच्चे सच बोलने का महत्व भी समझ जाएंगे और साथ ही आगे चलकर एक बेहतरीन इन इंसान भी बनेंगे.
Parenting Tips: बच्चों की सही परवरिश करना आसान नहीं होता खासकर उस समय जब वे बड़े हो रहे होते हैं. जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं तो वे कई तरह की चीजें सीखते हैं और उसे अपने जीवन में लागू करना शुरू करते हैं. इन्हीं चीजों में से एक चीज है झूठ बोलना. कई बार बच्चे खुद को मुसीबत से बचाने के लिए झूठ बोलते हैं तो कई बार अपने आसपास के लोगों को झूठ कहते देखकर ऐसा सीख जाते हैं. बात चाहे कुछ भी हो एक पैरेंट होने के नाते यह काफी जरूरी हो जाता है कि अगर आपका बच्चा किसी भी कारण से झूझ बोले तो आप उसे सही तरीके से चीजों को समझाएं ताकि वह यह आदत छोड़ दे. अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब बच्चा झूठ कहता है तो पैरेंट्स उसे डांट और फटकार लगाते हैं ताकि वह सुधर जाए. एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो बच्चों को समझाने का यह तरीका बिलकुल गलत है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को सच्चाई का महत्व सिखा सकेंगे और साथ ही उसे एक बेहतरीन इंसान बनने के लिए मोटिवेट भी कर सकेंगे.
बच्चे को बताएं झूठ बोलने के नुकसान
एक्सपर्ट्स के अनुसार जब आप अपने बच्चे को झूठ कहते हुए पकड़ लेते हैं तो आपके लिए उसे सुधारने का सबसे सही तरीका है उसे इसके नुकसानों के बारे में बताना. अपने बच्चे को प्यार से समझाएं कि आखिर झूठ बोलने से उसे किस तरह के नुकसान हो सकते हैं और साथ ही झूठ कहने की वजह से क्या-क्या गलत हो सकता है. अपने बच्चे को बताएं कि जब वह झूठ कहता है तो लोगों का भरोसा उससे उठता जाता है और साथ ही जीवन में आगे चलकर उसके लिए मुसीबतें बढ़ भी सकती है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे को सच कहने का महत्व समझ में आता है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: मॉडर्न पैरेंट्स की ये 4 गलतियां उनके बच्चे को बनी रही हैं कमजोर, भविष्य भी हो रहा बर्बाद
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को दवाई खिलाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, छोटी सी गलती से बिगड़ सकती है उनकी सेहत
सच्चाई का महत्व बताएं
एक्सपर्ट्स के अनुसार जब आपका बच्चा आपसे झूठ कहे तो आपको उसे डांटना या फटकार लगाना नहीं बल्कि सच्चाई की कीमत समझानी चाहिए. अपने बच्चे को बताएं कि जब वह सच कहता है तो लोग उसपर भरोसा करना शुरू करते हैं और वहीं, जब बच्चा झूठ कहता है तो सभी के लिए मुसीबतें बढ़ती है.
खुलकर बच्चे से करें बात
आपका बच्चा सच कहे इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उसे इस बात का भरोसा दिलाएं कि वह किसी भी तरह की बात आपसे खुलकर शेयर कर सकते हैं. जब आपके बच्चे को यह भरोसा हो जाता है कि वह बिना डरे आपसे बातें शेयर कर सकता है क्योंकि आप उसे डांटेंगे नहीं बल्कि उसकी बातों को सुनेंगे तो ऐसे में वह खुलकर आपसे बात करते हैं.
जब बच्चा सच कहे तो इसकी तारीफ करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जीवन में कभी भी सच्चाई का साथ न छोड़े तो इस बात का ख्याल रखें कि जब भी वह सच कहे आप उसकी तारीफ करें. जब भी आपका बच्चा सच कहे तो उसके पीठ को थपथपाएं और उसे कहें कि ‘शाबाश! तुमने बहुत अच्छा काम किया”‘. आपकी यह आदत उसे सच कहने के लिए मोटिवेट करेगी.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आप भी बच्चों को टीवी दिखाते हुए खाना खिलाने की तो नहीं करते हैं गलती? जान लें क्या होता है अंजाम
