Parenting Tips: जब बच्चा हर छोटी बात पर चिड़चिड़ाए, तो अपनाएं ये आसान तरीके

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा हर बात पर गुस्सा या चिड़चिड़ाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां जानिए आसान Parenting Tips जिनसे आप बच्चे की चिड़चिड़ाहट को कम करके उसे शांत, खुश और समझदार बना सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | November 7, 2025 8:45 AM

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा हर छोटी बात पर चिड़चिड़ाने लगता है तो यह किसी भी माता-पिता के लिए परेशान करने वाली बात होती है. कभी-कभी बच्चे थकान, भूख या ध्यान न मिलने की वजह से ऐसा करते हैं. ऐसे समय में डांटने या गुस्सा करने से बात और बिगड़ जाती है. बच्चे को समझना और प्यार से संभालना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी अपने बच्चे के बदलते स्वभाव से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार तरीके जिनसे आप बच्चे की चिड़चिड़ाहट को कम कर सकते हैं और उसे खुशमिजाज बना सकते हैं.

बच्चा हर समय गुस्सा क्यों करता है?

अक्सर बच्चे तब गुस्सा करते हैं जब उन्हें अपनी बात ठीक से समझा नहीं पाते या उन्हें मनचाही चीज नहीं मिलती. कभी-कभी थकान, भूख या नींद की कमी भी उनकी चिड़चिड़ाहट की वजह बनती है. ऐसे में माता-पिता को बच्चे की असली वजह समझनी चाहिए और शांत रहकर बात करनी चाहिए.

बच्चे की चिड़चिड़ाहट को कैसे कम करें?

जब बच्चा गुस्से में हो तो उसे थोड़ा समय दें और प्यार से बात करें. उसका ध्यान किसी और चीज जैसे ड्रॉइंग, कहानी या गेम में लगाएं. धीरे-धीरे उसका मूड बदल जाएगा और वह शांत हो जाएगा.

क्या डांटना सही तरीका है?

नहीं, बच्चे को डांटना या उस पर चिल्लाना उसकी चिड़चिड़ाहट और बढ़ा देता है. डांट की जगह अगर आप उसे समझाएं कि वह क्यों गलत है तो वह बात को आसानी से मान लेगा. धैर्य और प्यार ही बच्चे को सही दिशा में ले जाने का तरीका है.

बच्चे को खुश और पॉजिटिव कैसे रखें?

हर दिन बच्चे के साथ थोड़ा समय बिताएं और उसकी छोटी-छोटी बातों की तारीफ करें. उसकी पसंद की चीजें करने दें और उसे यह महसूस कराएं कि वह खास है. जब बच्चा प्यार और ध्यान महसूस करता है तो उसकी चिड़चिड़ाहट अपने आप कम होने लगती है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के अच्छे संस्कार और आत्मविश्वास की नींव ऐसे रखें, बनेगा उनका सुनहरा भविष्य

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की हर जिद को प्यार से संभालें, जानें असरदार पैरेंटिंग के राज

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अगर आपका बच्चा थोड़ा अलग है, तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये पॉजिटिव तरीके और देखें फर्क खुद

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों से जुड़ाव बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 पॉजिटिव तरीके, रिश्ते होंगे और मजबूत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.