Papaya Seed Benefits For Stone: पथरी के लिए रामबाण हैं पपीते के बीज, जानिए सेवन का सही तरीका और फायदे

Papaya Seed Benefits For Stone: गॉलब्लेडर में होने वाली पथरी इंसान को काफी ज्यादा पीड़ा देती है. कई बार यह दर्द असहनीय हो जाता है. पेशाब में कुछ चीजों की मात्रा के बढ़ जाने से इंसान को पथरी की समस्या होती है. ऐसे में लोग कई बार ऑपरेशन करवाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर में पड़े हुए एक फल के बीज का नियमित सेवन करके भी इसे जड़ से खत्म कर सकते हैं.

By Prerna | October 8, 2025 9:34 AM

Papaya Seed Benefits For Stone: शरीर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो सबसे पहले इंसान को ध्यान आता है कि इसे घरेलू उपाय से कैसे ठीक किया जा सकता है. इसे ठीक करने के लिए घर रखी हुई चीजों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. किडनी में होने वाली पथरी इंसान को काफी ज्यादा पीड़ा देती है. कई बार यह दर्द असहनीय हो जाता है. पेशाब में कुछ चीजों की मात्रा के बढ़ जाने से इंसान को पथरी की समस्या होती है. ऐसे में लोग कई बार ऑपरेशन करवाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर में पड़े हुए एक फल के बीज का नियमित सेवन करके भी इसे जड़ से खत्म कर सकते हैं. वो फल है पपीता और हम उसके बीज की बात कर रहे हैं. इस अरतिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस फल के बीज का सेवन करके कैसे आसानी से पथरी से राहत पा सकते हैं. 

क्या पपीता के बीज पथरी में फायदेमंद होते हैं?

पपीते के बीज पथरी के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और प्राकृतिक एंजाइम्स पथरी को गलाने और उसे पेशाब के रास्ते बाहर निकालने में मदद करते हैं.

पथरी मे मरीज पपीता के बीज का सेवन कैसे कर सकते हैं?

4–5 सूखे पपीते के बीज को पीसकर पानी के साथ सुबह खाली पेट लें या ताजे बीजों को सुखाकर पाउडर बना लें और दिन में एक बार 1 चम्मच लें. इसे लगातार 7–10 दिन तक लेने से फर्क महसूस हो सकता है.

क्या सभी तरह के पथरी पर पपीता के बीज काम करते हैं?

पपीते के बीज किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी) और गॉलब्लैडर स्टोन (पित्त की पथरी) दोनों में फायदेमंद माने जाते हैं. ये शरीर में मौजूद विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने और पथरी बनने की प्रक्रिया को रोकने में भी मदद करते हैं.

पपीता के बीज पूरे तरीके से पथरी को खत्म कर सकते हैं क्या?

छोटी पथरियों के लिए यह घरेलू उपाय असरदार हो सकता है, लेकिन बड़ी या बार-बार बनने वाली पथरी के लिए डॉक्टर की सलाह और दवा जरूरी होती है.

पपीता के बीज पथरी मरीज के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है?

सीमित मात्रा में इसका सेवन सुरक्षित है, लेकिन ज़्यादा मात्रा में लेने से पेट में जलन या डायरिया हो सकता है. अगर आप किसी दवा पर हैं या गर्भवती हैं, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में इन चीजों से बनाएं दूरी, जानें डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी की सलाह

यह भी पढ़ें: Healthy Sperm Tips: पुरुषों की एक गलती छिन सकती हैं उनसे पिता बनने का सुख, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

यह भी पढ़ें: Vitamin B12 Deficiency In Pregnancy: गर्भावस्था में विटामिन B12 की कमी क्यों है खतरनाक? जानिए एक्सपर्ट की सलाह

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.