DIY Face Pack: बिना एक पैसा खर्च किये पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, पपीते के छिलके से घर पर ही बनाएं ये मैजिकल फेस पैक

DIY Face Pack: अगर आपकी स्किन भी रूखी और बेजान हो गयी है या फिर उसपर आपको दाग और धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से पपीते के छिलके का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 2, 2025 6:58 PM

DIY Face Pack: अगर आपके चेहरे की चमक देखते ही देहते खत्म हो रही है या फिर वह बिलकुल बेजान लगने लगी है तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको पपीते के छिलके से बनाये जाने वाले एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही कुछ जानते हों. पपीते के छिलके को अक्सर हम बेकार या फिर कचरा समझकर फेंक देते हैं बिना यह सोचे की यह हमारी स्किन को खूबसूरत और बेदाग तक बना सकता है. जब आप पपीते के छिलके से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो देखते ही देखते आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाती है. इसके अलावा लंबे समय तक इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर मौजूद काले धब्बे भी दूर हो सकते हैं. इस फेस पैक की एक खास बात यह भी है कि इसे तैयार करने में आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते हैं.

फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप पपीते के छिलके से फेस पैक तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीते के छिलके, कच्चा दूध, शहद, थोड़ा सा बेसन, गुलाब जल और हल्दी की जरूरत पड़ेगी. इनमें से हर एक चीज को आपकी स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है और जब आप इन सभी चीजों को साथ में मिलाकर इस फेस पैक को तैयार करते हैं तो आपको कुछ ही समय में जबरदस्त परिणाम देखने को मिलते हैं. तो चलिए अब जानते हैं इस फेस पैक को तैयार करने का तरीका.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: महंगे फेशियल्स से नहीं बल्कि नारियल के तेल से चेहरा बनेगा खूबसूरत और ग्लोइंग, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

  • पपीते के छिलके से फेस पैक बनाना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको पपीते के छिलकों को अच्छी तरह से साफ पानी से धो लेना है और फिर इसे एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. पेस्ट अच्छे से बने इसके लिए थोड़ा सा गुलाब जल भी डालना पड़ता है.
  • इसके बाद इस पेस्ट को एक कटोरे में निकाल लें और फिर इसमें कच्चे दूध और शहद को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसे तबतक मिक्स करें जबतक यह पेस्ट पूरी तरह से आपस में घुलकर एक स्मूद नहीं लगने लगता.
  • इसके बाद आपको इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लेना है. इसे चेहरे पर जब आप लगाएं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि यह आपकी आंखों पर न जा पाए. अगर यह आपको पर चली जाती है तो आपको जलन हो सकती है.
  • घड़ी देखकर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और अंत में ठंडे पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: क्या सच में बर्फीले पानी में चेहरा डुबोने से मिलता है ग्लो? जानें इसके फायदे और जरूरी सावधानियां