ओशो के इन 3 मंत्रों में छुपा है खुश रहने का असली राज, जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं

Osho Quotes: ओशो का मानना था कि खुश रहना किसी बाहरी चीज पर निर्भर नहीं करता, बल्कि यह हमारे भीतर से उपजता है. उन्होंने बताया कि अतीत और भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान में जीना ही असली सुख का राज है. ओशो का यह मंत्र आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में भी सुकून और संतुलन पाने का रास्ता दिखाता है.

By Sameer Oraon | September 23, 2025 9:50 PM

Osho Quotes: जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच हम अक्सर खुशी को खोजने निकल पड़ते हैं, लेकिन कई बार यह हमें सबसे साधारण बातों में छिपी हुई मिलती है. ओशो का मानना था कि खुश रहना कोई बाहरी चीज नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर से उपजता है. उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि इंसान अगर वर्तमान में जीना सीख लें और खुद को स्वीकार कर लें, तो जीवन अपने आप सहज और आनंदमय हो जाता है.

ओशो का मंत्र: वर्तमान में जीना ही सच्चा सुख

ओशो ने हमेशा कहा कि इंसान की सबसे बड़ी गलती यही है कि वह अतीत में उलझा रहता है या भविष्य की चिंता में परेशान रहता है. जबकि जीवन का असली स्वाद केवल इसी क्षण में है. उन्होंने इसे ‘लेट गो’ का नाम दिया और बताया कि जो बीत गया उसे छोड़ देना और जो आने वाला है उसकी चिंता न करना ही खुश रहने का मूलमंत्र है.

Also Read: जिंदगी में हार के कगार पर खड़े हैं? ओशो के बताए रास्ते पर अभी चलें, शेर की तरह लगेंगे दहाड़ने

लाइफस्टाइल में कैसे करें इस मंत्र को शामिल?

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम हमेशा किसी न किसी लक्ष्य के पीछे भागते रहते हैं. इस चक्कर में हम छोटी-छोटी खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं. ओशो का मंत्र हमें सिखाता है कि लाइफस्टाइल को सरल और सहज बनाना ही खुशी की कुंजी है. सुबह थोड़ी देर मेडिटेशन, दिनभर में कृतज्ञता के छोटे-छोटे पल और रिश्तों में सच्चाई, ये सब हमें भीतर से हल्का और प्रसन्नचित्त बनाते हैं.

आज के दौर में ओशो का संदेश

ओशो का कहना था कि खुश रहने के लिए बाहर कुछ ढूंढने की जरूरत नहीं है. खुशी भीतर की एक अवस्था है, जिसे हम अपने नजरिये और जीवन जीने के तरीके से महसूस कर सकते हैं. उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, क्योंकि तनाव और भागदौड़ में उलझा इंसान यही भूल जाता है कि सच्ची खुशी साधारण चीजों में ही मिलती है.

Also Read: आगे बढ़ने की होड़ में आप भी करते हैं ये गलती तो हो जाएंगे बर्बाद, जिंदगी में पड़ जाएंगे अकेले