Numerology: बहरूपिया होते हैं इस दिन जन्मे लोग, होते हैं इनके कई रंग

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी जन्म तिथियां हैं जिन पर जन्मे लोग बहरूपिया होते हैं. इसका अर्थ यह है कि ये लोग अपने स्वभाव और व्यक्तित्व को बदलने में माहिर होते हैं. आज हम आपको उन्हीं विशेष जन्म तारीखों के बारे में बताएंगे जिन पर जन्मे लोग बहरूपिया होते हैं.

By Shubhra Laxmi | April 5, 2025 10:26 AM

Numerology: ज्योतिष शास्त्र के अंक शास्त्र विषय में जन्म तिथि का अत्यधिक महत्व बताया गया है. इसमें विस्तार से बताया गया है कि कुछ विशिष्ट तिथियों पर जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव और व्यक्तित्व में कुछ अनोखे गुण होते हैं. जन्म तारीख उनके स्वभाव और गुणों को गहराई से प्रभावित करती है. ऐसे में कुछ विशेष जन्म तिथियां हैं जिन पर जन्मे लोग बहरूपिया होते हैं. बहरूपिया होने का अर्थ यह है कि ये लोग अपने स्वभाव और व्यक्तित्व को बदलने में माहिर होते हैं. ये लोग स्थान और समय के अनुसार अपने स्वभाव को बदलते रहते हैं और अपने आसपास के लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. आज हम आपको उन्हीं विशेष जन्म तारीखों के बारे में बताएंगे जिन पर जन्मे लोग बहरूपिया होते हैं.

मूलांक 2

मूलांक 2 अंक शास्त्र के अनुसार 2, 11, 20 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. इन लोगों के ग्रह स्वामी चन्द्रमा होते हैं. इन लोगों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी रहती है, लेकिन इसके बावजूद ये बहुत बुद्धिमान होते हैं. ये लोग, स्थान और समय के अनुसार अपनी बोलचाल और स्वभाव बदल लेते हैं. जिसके कारण इन्हें बहरूपिया कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: बहुत घमंडी होते हैं इस दिन जन्मे लोग, किसी की भी सुनते

ये भी पढ़ें: April Born Kids: अप्रैल में जन्मे बच्चे में होते हैं ये विशेष गुण, होती हैं कुछ ऐसी खूबियां

मूलांक 3

3, 12, 21, 30 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इनके स्वामी ग्रह बृहस्पति होते हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं. बृहस्पति के प्रभाव से ये लोग बहुत ही तेज और चालाक होते है. साथ ही, इनमें स्वाभिमान भी कूट-कूटकर भरा हुआ रहता है. ये लोग अपने आप को विभिन्न परिस्थितियों में ढालने में माहिर होते हैं और इनके अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग स्वभाव देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Numerology: धन की स्वार्थी होती है इस मूलांक की लड़कियां, पैसों के लिए करती है प्रेम

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 9 के लिए बनते हैं ये बेस्ट जीवनसाथी, मिलता है सच्चा प्यार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.