Numerology: मूलांक 5 वालों का इस अंक वालों का साथ होता है गहरा रिश्ता

Numerology: हम आपको बताएंगे की मूलांक 5 वाले लोगों के लिए किस अंक वाले लोग बेस्ट पार्टनर हो सकते हैं. तो आइये जानते हैं की मूलांक 5 वालों के लिए बेस्ट जोड़ी कौन सी है और किस खास अंक वालों के साथ इनका गहरा रिश्ता बनता है.

By Shubhra Laxmi | March 27, 2025 1:04 PM

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार हर एक व्यक्ति का एक एक खास अंक होता है जिसे मूलांक कहते हैं. यह व्यक्ति के गुण, भविष्य, रिलेशनशिप के बारे में जानकारी प्रदान करता है. इसके अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने के 5, 14, 23 तारीख को होता है उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 वाले लोग अपने जीवन में हमेशा प्रसन्न रहना पसंद करते हैं. इसके साथ ही ये लड़ाई झगड़े से भी दूर रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की मूलांक 5 वाले लोगों के लिए किस अंक वाले लोग बेस्ट पार्टनर हो सकते हैं. तो आइये जानते हैं की मूलांक 5 वालों के लिए बेस्ट जोड़ी कौन सी है और किस खास अंक वालों के साथ इनका गहरा रिश्ता बनता है.

मूलांक 1

अंक ज्योतिष में 1, 10, 28 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 1 बताया गया है. ये मूलांक के लोगों का मूलांक 5 वाले लोगों के साथ अच्छे संबंध होते हैं. इनके बीच गहरी मित्रता रहती है और ये एक दूसरे की बहुत केयर करते हुए नजर आते हैं.

मूलांक 3

जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख पर होता है उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वाले लोग पार्टनर के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होते हैं. इसके साथ ही ये मूलांक 5 वालों के साथ गहरा और मजबूत रिश्ता बनाने में सक्षम होते हैं.

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 4 वालों की किससे बनती है बेस्ट जोड़ी, मिलता है सच्चा प्यार, जानें यहां

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 3 वालों के लिए कौन सा बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार

मूलांक 4

किसी भी महीने के 4, 13, या 22 तारीख पर जन्मे लोग का मूलांक 4 होता है. इनका मूलांक 5 वालों के लिए आकर्षण देखा गया है. इसके साथ ही ये अपने पार्टनर के लिए बहुत लॉयल होते हैं और अपने पार्टनर को खूब प्यार जताते हैं. मूलांक 4 और मूलांक 5 की जोड़ी बहुत खूबसूरत होती है.

मूलांक 7

7, 16 या 25 तारीख पर जन्मे लोग का मूलांक 7 होता है. इन लोगों का मूलांक 5 के साथ खूब जमता है और ये दोनों बेस्ट पार्टनर बन सकते हैं. इन दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी होती है.

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 2 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार

ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.