Happy Navratri 2025 Wishes: मां दुर्गा आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें, भेजें अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं 

Happy Navratri 2025 Wishes: मान्यता है कि मां कुष्मांडा का स्वरूप जीवन से सभी प्रकार के दुखों और कष्टों का नाश करता है. इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है क्योंकि इनके आठ हाथ हैं. इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल, अमृत से भरा कलश, चक्र और गदा सुशोभित रहते हैं, जबकि आठवें हाथ में मां जपमाला धारण किए होती हैं.

By Prerna | September 25, 2025 10:51 AM

Happy Navratri 2025 Wishes: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा की पूजा के लिए विशेष माना जाता है.  मान्यता है कि मां कुष्मांडा का स्वरूप जीवन से सभी प्रकार के दुखों और कष्टों का नाश करता है.  इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है क्योंकि इनके आठ हाथ हैं.  इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल, अमृत से भरा कलश, चक्र और गदा सुशोभित रहते हैं, जबकि आठवें हाथ में मां जपमाला धारण किए होती हैं.  मां कुष्मांडा का यह स्वरूप माता पार्वती के विवाह और भगवान कार्तिकेय की प्राप्ति से जुड़ा हुआ माना जाता है.  उन्हें सृष्टि की रचयिता, पालन करने वाली और समस्त ऊर्जा प्रदान करने वाली शक्ति के रूप में पूजा जाता है.  विशेष रूप से संतान सुख की कामना रखने वाले भक्त श्रद्धापूर्वक उनकी आराधना करते हैं.  मान्यता है कि मां कुष्मांडा की उपासना से भक्तों को स्वास्थ्य, धन-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है.  शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन आप अपने मित्रों और परिजनों को मां कुष्मांडा के आशीर्वाद से जुड़े शुभकामना संदेश भेजकर इस पावन अवसर की मंगलकामनाएं बांट सकते हैं. 

Navratri Day 4 Wishes In Hindi

मां कुष्मांडा का पावन दिन आया है,
सुख-समृद्धि का संदेश लाया है.
हर दुख-संकट दूर हो जाए,
मां का आशीर्वाद जीवन में छाया है. 

Navratri wishes


मां कुष्मांडा की पूजा करें सच्चे भाव से,
दूर हों सारी चिंताएं मन के प्रभाव से.
स्वास्थ्य, सुख और संतान सुख पाएं,
हर घर में खुशियां खिलखिलाएं. 

Navratri wishes


मां कुष्मांडा हैं ऊर्जा की देवी,
उनकी कृपा से हर राह हो सेवी.
भक्ति से जिनके चरणों में शीश झुकाओ,
जीवन में खुशियों का दीप जलाओ. 

Happy navratri


चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना करें,
हर संकट से जीवन को साधना करें.
मां का आशीर्वाद साथ सदा रहे,
खुशियों की बगिया आपके घर में खिले. 

Happy navratri


मां कुष्मांडा देती हैं सुख और शक्ति,
भक्ति में छुपी है जीवन की युक्ति.
उनके चरणों में प्रणाम करें दिल से,
जीवन महके फूलों की खिलखिलाहट से. 

Navratri wishes

यह भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा में घूमना है कोलकाता के भव्य पंडाल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल 

यह भी पढ़ें: Navratri Bhog For 9 Days: नौ दिनों तक लगाएं मां दुर्गा को उनका प्रिय भोग, घर में बरसेगी सुख और समृद्धि