Latest Bindi Designs For Garba: इन लेटेस्ट बिंदी डिजाइन्स के बिना अधूरा है आपका कंप्लीट गरबा लुक, जानें कैसे पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक
Latest Bindi Designs For Garba: कई जगहों पर डांडिया नाइट का भव्य आयोजन होता है, जहां लोग डांस और म्यूज़िक के साथ उत्सव को एन्जॉय करना पसंद करते हैं. लड़कियों के लिए यह समय खास होता है क्योंकि वे अलग-अलग मेकअप लुक्स ट्राय करती हैं.
Latest Bindi Designs For Garba: त्योहारों का मौसम दस्तक देने वाला है और इसकी शुरुआत नवरात्रि से होती है. इस मौके पर हर कोई नए अंदाज़ में तैयार होकर फेस्टिवल का पूरा आनंद लेना चाहता है. कई जगहों पर डांडिया नाइट का भव्य आयोजन होता है, जहां लोग डांस और म्यूज़िक के साथ उत्सव को एन्जॉय करना पसंद करते हैं. लड़कियों के लिए यह समय खास होता है क्योंकि वे अलग-अलग मेकअप लुक्स ट्राय करती हैं. पारंपरिक अंदाज़ को और भी आकर्षक बनाने के लिए माथे पर बिंदी लगाना बेहद जरूरी माना जाता है. बिंदी न सिर्फ लुक को पूरा करती है, बल्कि पूरे गेटअप में ग्रेस भी जोड़ देती है. आइए जानते हैं, नवरात्रि के खास अवसर पर कौन-सी बिंदी आपके ट्रेडिशनल लुक को और भी खूबसूरत बना सकती है.
ओम डिजाइन की बिंदी
फिल्म राम लीला के बाद से जितनी भी लड़कियां गरबा के लिए तैयार होती यही वो सभी अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए सर पर एक अनोखी डिजाइन की बिंदी लगाती हैं, ऐसे में अगर आप कहीं गरबा खेलने जा रही हैं तो अप अपने सर पर ॐ बना कर बिंदी बना सकती हैं ये काफी ज्यादा सुंदर लगती है.
रंग- बिरंगी बिंदी से डिजाइन
आईलाइनर सिर्फ आंखों को ही नहीं पूरे लुक को कंप्लीट करने में मदद करता है. डांडिया का प्रोग्राम पूरे नौ दिनों तक चलता है ऐसे में महिलाएं परेशान रहती है कि हर दिन वो कैसे सबसे अलग लगें, तो आब रंग-बिरंगे तरीके से बिंदियों के साथ में आईलाइनर से उसमें डिजाइन बना सकते है जैसा तस्वीर में दिखाईं दे रहा है.
सिम्पल डिजाइन
डांडिया में जाना है लेकिन आपके पास समय नहीं है तैयार होने का तो आप सिम्पल सी बिंदी लगाकर भी खुद को तैयार करके जा सकते हैं. इसमें जैसा तस्वीर में दिख रहा है उस तरह से लगा सकते हैं, ये चेहरे की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगा.
घुमावदार डिजाइन
चेहरे के अनुसार भी कभी-कभी बिंदी लगाना सही होता है क्योंकि ऐसे में आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ती है. अगर आपका चेहरा थोड़ा पतला और गोल है, यो आप अपने सर पर घुमावदार के सतह हल्की लंबी बिंदी की डिजाइन को बना सकते हैं. वो काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.
गोल बिंदी डिजाइन
गोल नॉर्मल बिंदी के साथ भी आप एक अलग डिजाइन बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसक लिए आपको बस गोल बिंदी के चारों तरफ कुछ छोटी-छोटी सी डिजाइन बनाने होंगे.
यह भी पढ़ें: Trending Navratri Chaniya Choli: पेस्टल से लेकर बोल्ड तक, देखें इस साल के सबसे खूबसूरत चनिया चोली ट्रेंड्स
यह भी पढ़ें: Navratri Denim Jacket For Women: खेलना हो गरबा या जाना हो घूमने, जरूर ट्राई करें गुजराती जैकेट्स का क्रेज
यह भी पढ़ें: Latest Navratri Hairstyle: नवरात्रि पर बालों की सजावट करिए कुछ ऐसे, हर कोई रह जाएगा देखता
