Navratri Fourth Day Bhog Idea: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को लगाएं उनका प्रिय भोग, घर में बनी रहेगी बरकत
Navratri Fourth Day Bhog Idea: अपनी मंद मुस्कान से मां कुष्मांडा ने अपने उदर से पूरे ब्रह्मांड की रचना की थी.इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है क्योंकि इनके आठ हाथ हैं, जिनमें धनुष, बाण, कमल, कमंडल, जप माला, चक्र, गदा और अमृत से भरा कलश सुशोभित रहते हैं.
Navratri Fourth Day Bhog Idea: देशभर में नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. यह नौ दिन माता दुर्गा की आराधना के लिए बेहद पवित्र माने जाते हैं. नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि अपनी मंद मुस्कान से मां कुष्मांडा ने अपने उदर से पूरे ब्रह्मांड की रचना की थी. इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है क्योंकि इनके आठ हाथ हैं, जिनमें धनुष, बाण, कमल, कमंडल, जप माला, चक्र, गदा और अमृत से भरा कलश सुशोभित रहते हैं. मां की उपासना से भक्तों को आयु, बल, यश और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है और जीवन में कभी किसी प्रकार का संकट नहीं आता.
मां कुष्मांडा को प्रिय भोग
कहा जाता है कि मां कुष्मांडा को दही और हलवा बहुत पसंद है.न वरात्रि के व्रत में आप मां को सिंघाड़े के आटे का हलवा, आलू का हलवा या बादाम का हलवा अर्पित कर सकते हैं और बाद में इसे प्रसाद रूप में ग्रहण कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Navratri 2025 Special Nimbu Shikanji: नवरात्रि व्रत में चाहिए रिफ्रेश्मन्ट, तो घर पर झटपट बनाएं नींबू शिकंजी
दही-फल स्मूदी
व्रत में दही खाना शुभ माना जाता है. इसे आप भोग के लिए भी तैयार कर सकते हैं.
बनाने की विधि
- सबसे पहले ताजे दही को मिक्सर में डालें.
- इसमें धोकर कटे हुए फल डालें.
- अच्छे से ब्लेंड करें.
- गिलास में निकालकर माता को भोग लगाएं और फिर प्रसाद के रूप में पिएं.
यह भी पढ़ें: Navratri 2025 Third Day Bhog: मां चंद्र घंटा को लगाएं पंचामृत का भोग, घर में नहीं होगी धन-धान्य की कमी
यह भी पढ़ें: Harsingar Face Pack: हरसिंगार के फूल करेंगे स्किन को रिफ्रेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल
