Navratri 2025 Third Day Bhog: मां चंद्र घंटा को लगाएं पंचामृत का भोग, घर में नहीं होगी धन-धान्य की कमी 

Navratri 2025 Third Day Bhog: नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा को राक्षसों का संहार करने वाली देवी माना जाता है. उनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित है, इसी कारण उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.

By Prerna | September 24, 2025 11:49 AM

Navratri 2025 Third Day Bhog: 24 सितंबर, बुधवार को शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन मनाया जाएगा. इस दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा को राक्षसों का संहार करने वाली देवी माना जाता है. उनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित है, इसी कारण उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. कहा जाता है कि भक्तों की रक्षा और कल्याण के लिए मां चंद्रघंटा अपने हाथों में त्रिशूल, तलवार और गदा धारण करती हैं. उनकी उपासना करने से साहस, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

पंचामृत बनाने के लिए सामग्री

  • दूध – 1 कप
  • दही – ½ कप
  • शहद – 1 बड़ा चम्मच
  • घी – 1 छोटा चम्मच
  • शक्कर – 2 बड़े चम्मच
  • तुलसी पत्तियां – 4–5 (वैकल्पिक)

 बनाने की विधि

  1. सबसे पहले एक साफ बर्तन लें.
  2. उसमें दूध और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  3. अब इसमें शक्कर, शहद और घी डालें.
  4. सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें ताकि पंचामृत एकसार हो जाए.
  5. अंत में चाहें तो इसमें तुलसी की पत्तियां डाल दें.

पंचामृत का महत्व

नवरात्रि में पंचामृत का विशेष महत्व होता है. इसे देवी माँ चंद्र घंटा को भोग लगाया जाता है और फिर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. माना जाता है कि पंचामृत से मन और शरीर दोनों शुद्ध होते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Special Halwa Recipe: व्रत में मीठा खाने का मन हो, तो ट्राई करें झटपट बनने वाला सिंघाड़े का हलवा

यह भी पढ़ें: Navratri Special Thali 2025: नवरात्रि की थाली में शामिल करें ये चीजें, व्रत के दौरान होगी कमजोरी