Navratri 2025 Day 5 Maa Skandamata Bhog: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को अर्पित करें ये खास भोग, खुलेंगे सुख-समृद्धि के द्वार
Navratri 2025 Day 5 Maa Skandamata Bhog: शारदीय नवरात्रि के 5वें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती हैं. आइए जानें इस दिन मां को किस चीज का भोग लगाएं.
Navratri 2025 Day 5 Maa Skandamata Bhog: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. आज नवरात्रि का पांचवां दिन है, जो मां स्कंदमाता की उपासना के लिए विशेष महत्व रखता है. मां स्कंदमाता को करुणा और ममता की देवी माना जाता है, उनकी पूजा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है. श्रद्धा और भक्ति से चढ़ाया गया भोग से मां प्रसन्न होती हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन में समृद्धि, सुख और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तो आज हम इस लेख में जानेंगे कि इस दिन मां स्कंदमाता को क्या भोग लगाएं?
मां स्कंदमाता को क्या भोग लगाएं?
मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के लिए केले के अलावा और भी कई भोग अर्पित किए जा सकते हैं.
- केसरिया खीर – दूध, चावल और केसर से बनी खीर अर्पित करने से मां बहुत प्रसन्न होती हैं.
- बेसन के लड्डू – पीले रंग के ये लड्डू मां स्कंदमाता के प्रिय माने जाते हैं.
- मीठे पीले चावल – गुड़, घी और हल्दी से बने मीठे चावल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है.
- नारियल की मिठाई – नारियल बर्फी या नारियल लड्डू भी भोग में शामिल कर सकते हैं.
- मखाना खीर – दूध, मखाने और मेवे से बनी खीर भोग के लिए उत्तम है.
- मौसमी फल – इस दिन केले का भोग लगाना बहुत अच्छा माना जाता है. केले के साथ सेब, अमरूद, पपीता आदि फल भी भोग में अर्पित किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Navratri 2025 Third Day Bhog: मां चंद्र घंटा को लगाएं पंचामृत का भोग, घर में नहीं होगी धन-धान्य की कमी
यह भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये सुपर टेस्टी मखाना खीर, स्वाद ऐसा कि हर किसी को रहेगा याद
