Trending Navratri Chaniya Choli: पेस्टल से लेकर बोल्ड तक, देखें इस साल के सबसे खूबसूरत चनिया चोली ट्रेंड्स

Trending Navratri Chaniya Choli: अगर आप भी इन नौ रातों में हर दिन अलग और खास दिखना चाहती हैं, लेकिन ये तय नहीं कर पा रही हैं कि किस तरह की चनिया चोली ट्राय करें तो अब चिंता छोड़िए. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडिंग चनिया चोली डिज़ाइन्स.

By Prerna | September 19, 2025 12:36 PM

Trending Navratri Chaniya Choli: नवरात्रि आते ही हर तरफ रंग-बिरंगी चनिया चोलियों की धूम मच जाती है. खासकर लड़कियों और युवतियों को गरबा खेलने के लिए चनिया चोली पहनना बेहद पसंद होता है. इस पारंपरिक आउटफिट में न सिर्फ त्योहार का रंग दिखता है, बल्कि ये लुक को भी बेहद खूबसूरत बना देता है. इस बार 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. अगर आप भी इन नौ रातों में हर दिन अलग और खास दिखना चाहती हैं, लेकिन ये तय नहीं कर पा रही हैं कि किस तरह की चनिया चोली ट्राय करें  तो अब चिंता छोड़िए. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडिंग चनिया चोली डिज़ाइन्स, जो आपकी नवरात्रि लुक को बना देंगे सबसे हटकर और दिलकश.

मिरर वर्क लहंगा

अभी एक समय में मिरर वर्क  चनिया चोली बहुत ज्यादा ही क्रेज में है, गरबा खेलने के लिए महिलाएं, लड़कियां हर कोई इस चनिया चोली को पसंद कर रह है. 

Chaniya choli

पेस्टल कलर 

मार्केट में अभी लोगों को पेस्टल कलर ज्यादा पसंद आता है, ऐसे में अगर आप हल्की गुलाबी कलर की चनिया चोली को पहनते हैं तो आप पूरे गरबा के माहौल में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत लगेंगी. 

Chaniya choli

बोल्ड कलर 

कई लड़कियां, महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें बोल्ड कलर पसंद आता है, जिसके कारण वो ,किसी भी त्यौहार में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, ऐसे में पर्पल कलर आपको सबसे अलग और बोल्ड लुक देगा.

Chaniya choli

लाल और सफेद चनिया चोली

माँ दुर्गा का सबसे पसंदीदा रंग लाल है ऐसे में आप लाल रंग के इस  चनिया चोली को ट्राई कर सकती हैं. ये आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना देगा.

Chaniya choli

रंग बिरंगी चनिया चोली

कुछ महिलाएं  चनिया चोली से खुद की पहचान को सबके सामने रखते हैं, जैसे अगर आपमें चंचलता भरी हुई है, तो आप रंग-बिरंगे इस चनीय चोली को ट्राई कर सकते हैं, ये काफी खूबसूरत लगेगा. 

Chaniya choli

यह भी पढ़ें: Navratri Special Decoration: सजावट के इन आसान टिप्स से सजाएं मां का दरबार खास, मिलेगा सभी को आशीर्वाद

यह भी पढ़ें: Navratri Falahari Fasting Snacks: नवरात्रि के नौ दिनों के लिए झटपट बना लें ये फलहारी स्नैक्स, समय की होगी बचत 

यह भी पढ़ें: Navratri Special Vrat Dessert: नवरात्रि में कम सामग्री से बनाएं ये झटपट व्रत वाली मिठाई, रिश्तों में भर जाएगी मिठास